
नई दिल्ली। टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए का सीजन 9 इन दिनों चैनल पर ऑन एयर है। यह शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। ऐसे में शो के विनर को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि नच बलिए सीजन 9 में प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी की जोड़ी विनर घोषित हुई है। आपको बता दें कि प्रिंस नरूला की रिएलिटी शो में लगातार चौथी जीत साबित होगी। आपको बता दें कि प्रिंस और यूविका की शादी को 1 साल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 'नगीन 3' और 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी 'नच बलिए 9' के पहले रनर-अप हैं। विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापस आए, 'नच बलिए 9' के दूसरे रनर-अप के रूप में नजर आए. एली गोनी- नताशा स्टेनकोवी और शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
Published on:
01 Nov 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
