24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी शो ‘नच बलिए 9’ के विजेता का हुआ नाम घोषित, इस कपल ने जीता खिताब

'नच बलिए 9' के विजेता का नाम घोषित प्रिंस नारूला यूविका चौधरी बने शो के विनर  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 01, 2019

nach_baliye

नई दिल्ली। टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए का सीजन 9 इन दिनों चैनल पर ऑन एयर है। यह शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। ऐसे में शो के विनर को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि नच बलिए सीजन 9 में प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी की जोड़ी विनर घोषित हुई है। आपको बता दें कि प्रिंस नरूला की रिएलिटी शो में लगातार चौथी जीत साबित होगी। आपको बता दें कि प्रिंस और यूविका की शादी को 1 साल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 'नगीन 3' और 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी 'नच बलिए 9' के पहले रनर-अप हैं। विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापस आए, 'नच बलिए 9' के दूसरे रनर-अप के रूप में नजर आए. एली गोनी- नताशा स्टेनकोवी और शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।