23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nach Baliye 9: पहले ही हफ्ते शो से बाहर निकाली जाएगी ये जोड़ी, डांस नहीं बल्कि ये बड़ी वजह आई सामने

इस बार यह शो सलमान खान ( Salman Khan ) प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो को जज अहमद खान ( Ahmad Khan ) और रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) जज कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nach baliye 9 contestants

nach baliye 9 contestants

Nach Baliye Session 9 टीवी पर दस्तक दे चुका है। इस बार यह शो सलमान खान ( Salman Khan ) प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो को अहमद खान ( ahmad khan ) और रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) जज कर रहे हैं। यह शो इस बार अपनी खास थीम की वजह से सुर्खियों मे है। हालांकि अब ये थीम शो के लिए मुसीबत बनती भी नजर आ रही है।

खबरे हैं कि पहले ही हफ्ते में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह शो से बाहर हो सकते हैं। एलिमिनेट होने की वजह परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनके आपसी रिश्ते बताए जा रहे हैं। दोनों के बीच सरेआम लड़ाईयां देखने को मिल रही है।

बता दें कि दोनों के बीच की कड़वाहट पहले ही एपिसोड में नजर आ गई थी। इसी के चलते विशाल शो छोड़कर भी चले गए थे। सूत्रों के अनुसार दोनों ने शो में साथ आने का फैसला तो कर लिया है लेकिन अब दोनों साथ में काम नहीं कर पा रहे हैं।