23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुआ खुलासा,’नच बलिए 9′ में ये 10 जोड़ियां मचाएंगी धमाल, ये नाम आए सामने

बताया जा रहा है कि शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Nach baliye 9

Nach baliye 9

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 Nach Baliye 9 जल्द आने वाला है। ऐसे में शो के होस्ट और कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार 'नच बलिए सीजन 9' को सुनील ग्रोवर और जेनिफर विंगेट होस्ट कर सकते हैं। शो में इस बार जो जोड़ियां परफॉर्म करने वाली हैं, उनके नाम भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन जोड़ियों के बारे में जो इस सीजन में नजर आ सकती हैं।


1. दीपक ठाकुर-सोमी खान
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार 'बिग बॉस 12' से सुर्खियां बटोर चुके दीपक ठाकुर और सोमी खान इस शो में जोड़ी के रूप में नजर आ सकते हैं।

2. रोमिल चौधरी-दीक्षा
इस बार रोमिल चौधरी अपनी पत्नी दीक्षा के साथ शो में हिस्सा लेंगे। बता दें कि रोमिल एक वकील हैं और उनकी पत्नी जिला परिषद करनाल (हरियाणा) की मेंबर हैं।


3. सना खान-मेलविन लुइस
खबर है कि 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकीं सना खान भी 'नच बलिए 9' अपने ब्वॉयफ्रेंड मेलविन लुइस के साथ नजर आ सकती हैं।

4. सुमेध मुदगलकर-मल्लिका सिंह
टीवी के पॉपुलर स्टार सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह भी इस शो में नजर आ सकते हैं। बता दें कि दोनों 'राधाकृष्ण' शो में कृष्ण और राधा के किरदार में नजर आ चुके हैं।


5. रोहन मेहरा-कांची सिंह
टीवी सीरियस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह की जोड़ी भी इस शो में हिस्सा ले सकती है।

6. दृष्टि धामी-नीरज खेमका
टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी पति नीरज खेमका के साथ इस डांस रियलिटी शो की कंटेस्टेंट बन सकती हैं।

7. रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला
अभिनेत्री रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ शो की कंटेस्टेंट बन सकती हैं।


8. अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
'नागिन' फेम अनीता हसनंदानी भी 'नच बलिए' में पति रोहित रेड्डी के साथ हिस्सा ले सकती हैं।

9. सिद्धार्थ निगम-अवनीत कौर
टीवी शो 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' के लीड स्टार सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर भी 'नच बलिए 9' में नजर आ सकते हैं। बता दें कि दोनों के अफेयर को लेकर भी चर्चाए हैं।

10. वरुण सूद-दिव्या अग्रवाल
रियलिटी शो रोडीज फेम वरुण सूद अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या के साथ शो का हिस्सा बन सकते हैं। दिव्या सीरियल 'एस ऑफ स्पेस' की विनर रह चुकी हैं।