14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nach Baliye 9 को होस्ट करने के लिए इस फेमस मॉडल ने मारी एंट्री, खूबसूरती देख फिदा हुए मनीष पॉल

इस बार Nach Baliye की थीम कपल्स बेस्ड है जिसमें खास तौर पर एक्स कपल्स पर सबकी नजरें हैं। वहीं शो को होस्ट करने की बात करें तो मनीष की Co Host एक मॉडल बनने जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Waluscha D sousa and manish paul

Waluscha D sousa and manish paul

नच बलिए 9 ( Nach Baliye 9 ) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जबसे इस शो की कमान सलमान खान ( Salman Khan ) ने संभाली है तब से यह शो और भी अधिक चर्चा में है। इस बार शो की थीम कपल्स बेस्ड है जिसमें खास तौर पर एक्स कपल्स पर सबकी नजरें हैं। वहीं शो को होस्ट करने की बात करें तो मनीष की Co Host एक मॉडल बनने जा रही हैं।

वलुश्चा डिसूजा ( Waluscha D sousa ) नच बलिए 9' (Nach baliye 9) में मनीष पॉल ( Manish Paul ) की Co-Host बनने जा रही हैं हाल में वलुश्चा डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ी कुछ वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में वह पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। वहीं शो पर सभी कंटेस्टेंट और जजेस ने उनका सम्मान के साथ स्वागत भी किया। वह शो का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

बता दें, यह पहला शो नहीं है जिसे वलुश्चा होस्ट करने जा रही हैं। इससे पहले वह CCl भी होस्ट कर चुकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मनीष और वलुश्चा की जोड़ी क्या धमाल मचाती है।