
Navjot Singh Sidhu
जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मुसीबत में फंस गए हैं। इसी के चलते उन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर तक निकलना पड़ा। बात यहीं खत्म नहीं हुई मामला इतना ज्यादा गरमा गया की मुंबई के फिल्म सिटी में उनके जाने पर बैन तक लग गया। अब एक बार फिर वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। मंगलवार को को भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला ले लिया तो फिर से सिद्धू ने ट्वीट किया है।
सिद्धू ने अपने ट्वीअ में लिखा, 'लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है। भारतीय वायु सेना की जय हो @IAF_MCC'। इस ट्वीट के बाद नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अपने यार को फोन करके पूछ लो- सब ठीक है या नहीं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'गद्दार'। किसी ने सिद्धू को देशद्रोही भी कह दिया। एक और यूजर लिखता है, 'सिद्धू को ये बात दिल पर पत्थर रखकर बोलनी पड़ी।'
गौरतलब है कि पुलवामा हमले को बाद नवजोत सिंह सिद्धू कहा था, 'कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।' बस फिर क्या था उनको लेकर हर तरफ बवाल मच गया।
Published on:
27 Feb 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
