26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर विवाद में फंसे नवजोत सिद्धू, पाक की हिरासत से रिहा हो रहे पालयट अभिनंदन को लेकर दिया यह बयान, कहा…

पुलवामा के बाद अब सुषमा स्‍वराज पर ट्वीट कर घिरे सिद्धू, जानिए क्‍या कहा?

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 28, 2019

navjot singh sidhu

navjot singh sidhu

Navjot Singh Sidhu पुलवामा अटैक के बाद नेशनल टीवी पर विवादित बयान देखकर सबके निशाने पर आ गए थे। यहां तक इसके लिए उनको अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ गई। सिद्धू के विवादित बयान के बाद सभी ने उनको खूब ट्रोल किया और आखिरकार उन्हें कपिल के शो 'द कपिल शर्मा' से बाहर होना पड़ा। लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी सिद्धू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नवजोत में मंगलवार को विदेश मंत्री sushma swaraj को कोट करते हुए ट्वीट किया, 'क्यों भक्तों'। इसके बाद यूजर्स ने नवजोत सिंह सिद्धू को फिर निशाने पर ले लिया। यूजर्स ने सुषमा स्वराज के बयान को डिप्लोमेटिक आधार पर सही ठहराते हुए सिद्धू को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि आपको बता दें कि इससे पहले पुलवामा हमले के ठीक बाद जब मीडिया ने नवजोत सिंह सिद्धू से पाकिस्तान की भूमिका को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा था, 'आतंकवाद का ना कोई धर्म होता और ना कोई देश। मुट्ठी भर लोगों के लिए, क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं या किसी व्यक्ति को दोषी ठहरा सकते हैं। पुलवामा में हुआ हमला एक कायराना हरकत है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।'

भारतीय पायलट को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया यह बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान की हिरासत में रखे गए भारतीय पायलट को लेकर बुधवार को ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अकेले नहीं हो आप, हिंदुस्तान एकजुट होकर आपकी सलामती और घर वापसी की दुआ कर रहा है. उन्होंने भारतीय पायलट के लिए एक कविता भी लिखी. उन्होंने लिखा कि दुआ है कि आप की हस्ती का, कुछ ऐसा नजारा हो जाए, कश्ती भी उतारें मौजों पर, तूफान ही किनारा हो जाए। जय हिन्द जय हिन्द की सेना।

नए विवाद में फंसे नवजोत
नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल के शो में दिए गए विवादित बयान पर काफी हंगामा हुआ था। सोशल मीडिया पर उनके बयान पर काफी बवाल मचा। उनके बयान से नाराज लोगों ने कपिल के शो के बहिष्कार की धमके देते हुए सिद्धू को शो से बाहर करने की मांग की थी। फैंस के गुस्से को देखते हुए सोनी टीवी ने सिद्धू को 'द कपिल शर्मा' शो से बाहर कर दिया। सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरन सिंह को 'द कपिल शर्मा शो' में लिया गया है। हालांकि सिद्धू ने दावा किया है कि सोनी टीवी की तरफ से शो से निकालने को लेकर उन्हें अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। वहीं, पंजाब विधानसभा में भी सिद्धू के बयान को लेकर पिछले दिनों काफी हंगामा देखने को मिला। अकाली दल के विधायकों ने सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात
वहीं, दूसरी तरफ पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद होने के बाद भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश—ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो बम गिराए। वायुसेना की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद करने के बाद भारतीय वायुसेना के विमान अपनी सीमा में सुरक्षित वापस लौट आए। दोनों देशों के बीच फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।