13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलेशन कन्फर्म होने से 1 महीने पहले Neha Kakkar और रोहनप्रीत का हो गया था रोका! देखें वायरल तस्वीर

रोका सेरेमनी की वायरल तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत सोफे पर पास-पास बैठे हुए हैं। नेहा के हाथ में सामान से भरा एक बैग दिख रहा है जो शायद रोका सेरेमनी से जुड़ा है। उनके अगल-बगल में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, जो रोहन के करीबी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
neha_kakkar and Rohanpreet Singh

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) का रिलेशनशिप कन्फर्म हो गया है। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में इस ओर इशारा किया। इससे पहले दोनों की रोका सेरेमनी की एक तस्वीर भी वायरल हुई। ये तस्वीर तब इंटरनेट पर तैर रही थी, जब दोनों की तरफ से कोई कन्फर्म जानकारी नहीं दी गई थी।

रोका सेरेमनी की वायरल तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत सोफे पर पास-पास बैठे हुए हैं। नेहा के हाथ में सामान से भरा एक बैग दिख रहा है जो शायद रोका सेरेमनी से जुड़ा है। उनके अगल-बगल में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, जो रोहन के करीबी हैं।

खास बात यह है कि यह तस्वीर 11 सितंबर को सोशल मीडिया के एक हैंडल से शेयर की गई थी। दोनों की ओर से रिलेशन पर मुहर लगाने के बाद कहा जा सकता है कि नेहा और रोहनप्रीत का रिलेशन करीब 1 महीने पहले ही तय हो गया था। पिछले कुछ दिनों से उनके रिलेशन की खबरें कयास के रूप में सामने आ रहीं थीं। हालांकि नेहा के 9 अक्टूबर को किए गए सोशल पोस्ट से सारे कयास सच में बदल गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इनकी शादी 24 अक्टूबर को हो सकती है। कोविड-19 को देखते हुए शादी में कम मेहमान बुलाए जा सकते हैं। हालांकि शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।