
neha-kakkar-dance-tik-tok-video-on-tony-kakkar-song
नेहा कक्कड़ ( neha kakkar ) बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर होने के साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं। फिल्म जगत तो उनके आवाज का दिवाना है ही साथ ही इंस्टाग्राम पर फैंस नेहा के डांस के भी कायल हैं। सिंगर की सभी वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जाती है।
हाल में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Tik Tok Video शेयर किया है। इस वीडियो पर नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) के गाने पर डांस कर रही हैं। खबर लिख जाने तक इस वीडियो को 27 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, Set Mera Scene Hai! This Song on Repeat #DheemeDheeme by @tonykakkar Trending!!
वहीं इस वीडियो पर नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'नेहा तुम कैमरा पर इतनी प्यारी दिखती हो और इसके साथ तुम जितनी फ्रेंडली हो अब मेरा गाना जरूर हिट हो जाएगा।'
Published on:
01 Jun 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
