26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा कक्कड़ को आदित्य नारायण की तरफ से शगुन में मिला स्पेशल गिफ्ट,शुरू हुई शादी की तैयारियां

नेहा(Neha Kakkar) और आदित्य (Aditya Narayan)की मैरिज14 फरवरी को होने की उम्मीदें हैं शो में दोनों की वेडिंग अरेंजमेंट तेजी चल रही है

2 min read
Google source verification
Neha Kakkar

Neha Kakkar

नई दिल्ली। इंडियन आइडल 11 के सेट पर इन दिनों का माहौल संगीत की धुन के साथ काफी मन मोह लेने वाला होता जा रहा है। क्योकि जहां एक ओर ताल और स्वरोें का मेल हो रहा है तो वही दूसरी ओर दो धड़कते दिल भी एक होने की तैयारी में है। इस शो में जज नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के रिश्ते को लेकर काफी मस्ती हो रही है। शो में दोनों की शादी को लेकर काफी तेजी से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। पिछले दिनों शो के सेट पर दोनों की सगाई भी देखने को मिली थी। अब जाहिर है कि जब सगाई हो गई तो शादी भी होगी ही।

जीं हां उनके लगन की तैयारियों के साथ शगुन का भी लेन देन शुरू हो चुका है। इस शो का हिस्सा बनने को लिये सिंगर कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा कक्कड़ को एक स्पेशल गिफ्ट लेकर पहुचें है।

दरअसल, शो में कुमार सानू ने पहुचें तो वो भी नेहा के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेकर आए। जिसमें उन्होनें आदित्य नारायण की तरफ से नेहा को स्पेशल चुनरी उपहार में दी। जैसे ही नेहा नें चुनरी ओढ़ी तो हिमेश रेशमिया ने तुंरत एक गाना गाया, ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की.. सभी कंटेस्टेंट भी उनका साथ देने के लिये स्टेज पर पहुंचने लगे।

कब होगी नेहा और आदित्य की शादी?

नेहा और आदित्य की शादी को लेकर यह उम्मीदे जताई जा रही हैं कि इनका बंधन 14 फरवरी के दिन होगा। बता दें कि कुमार ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं. शो में कुमार को स्पेशल ट्रिब्यूट दी गई।

गौरतलब है कि आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के रिलेशन को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी है। क्योकि आदित्य शो पर कई बार नेहा से अपने प्यार का इजहार करते देखे गए हैं। अब देखना है कि ये रोमांस सिर्फ सेट तक ही सीमित है या फिर ये दोनों जोड़ियां सच में ही शादी करने वाली है।