
neha-kakkar-shared-post-about-her-brother
नेहा कक्कड़ ( neha kakkar ) आए दिन अपनी किसी ना किसी फोटो या फिर वीडियो के कारण चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में भी एक के बाद उनके बेहतरीन गाने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी टिक टॉक वीडियो को लेकर खूब चर्चा मे रहती हैं। अब फिर एक बार नेहा अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं।
हाल में नेहा ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में नेहा ने अपने भाई के लिए लंबी चौड़ी बात लिखी है। उन्होंने लिखा, 'मिलिए मेरे भाई टोनी कक्कड़ से। जो मुझे प्यार भी सबसे ज्यादा करता है औ डांटता भी बहुत है। मैं इन्हें इतना मानती हूं कि आज तक मैंने इनकी एक भी बात नहीं टाली। मैं इनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। '
नेहा ने आगे बताया, 'ये मुझे जो भी कहते हैं मैं उसे सुनती हूं। मैं इनसे बहुत कुछ सीखती हूं। ये सबसे अच्छे भाई हैं। जरुरी नहीं है कि इनके बर्थडे पर ही इनके लिए ऐसी पोस्ट की जाए। मैं किसी भी दिन इनके लिए ऐसी पोस्ट कर सकती हूं।'
View this post on InstagramA post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
Published on:
25 May 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
