
kapil sharma ginni chatrath neha pendse
इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सेलिब्रशन चल रहा है। इसी बीच कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने भी बीती रात मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया। इस पार्टी में कई बड़े सितारे नजर आए। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खूब मस्ती की। जहां एक ओर इनदोनों ने धमाल वहीं कपिल के पिछले शो की को-स्टार नेहा पेंडसे काफी हॉट नजर आईं।
View this post on InstagramA post shared by Namaste Bollywood (@namaste.bollywood) on
चांद सी खूबसूरत नजर आईं नेहा:
कपिल और गिन्नी अपने मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में एकदम अलग अंदाज में दिखाई दिए। दोनों बेहद ही स्वीट कपल के रूप में दिखाई दिए। रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी के स्टॉर्स भी नजर आए और सभी ने जमकर एन्जॉय किया। वहीं इस दौरान सबसे ज्यादा अगर कोई खूबसूरत नजर आईं तो वह थी नेहा पेंडसे। बता दें कि नेहा कपिल के पिछले शो में बतौर उनकी को-स्टार काम कर चुकी हैं। पार्टी में नेहा ने सिल्वर रंग की साड़ी पहनकर कपिल के रिसेप्शन में चार चांद लगा दिये। नेहा को आप सभी ने आखिरी बार बिग बॉस 12 में देखा होगा।
Metoo पर खुलकर बोली थीं नेहा:
गौरतलब है कि नेहा ने कुछ दिनों पहले खुद के साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा किया था। नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरा फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। ऐसे में एक बार नहीं कई बार मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई । नेहा कहती हैं कि मुझे बुहत बार हमबिस्तर होने के ऑफर्स दिए गए, लेकिन मैंने मना कर दिया, जिन्होंने एक्सेप्ट किया आज वो शिखर पर हैं।
Updated on:
25 Dec 2018 04:58 pm
Published on:
25 Dec 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
