20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 kg वजन घटाकर अब ऐसी दिखती हैं नेहा पेंडसे, शेयर की पूल किनारे की हॉट तस्वीर

12 kg वजन घटाकर अब ऐसी दिखती हैं नेहा पेंडसे, शेयर की पूल किनारे की हॉट तस्वीर

2 min read
Google source verification
 Neha pendse

'बिग बॉस 12' से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस नेहा पेंडसे हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। फैट से फिट हुई नेहा ने एक और बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह मॉनोकनी में पुरानी फोटो शेयर की है।

 Neha pendse photo

नेहा स्विमिंग पूल किनारे पिंक कलर की मॉनोकनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं।

 Neha pendse hot

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'इस तस्वीर में मैं जो हूं, अब मैंने उससे करीब 12 किलो वजन कम कर लिया है। लेकिन आश्चर्यजनक है कि मुझे कर्वी साइज के लिए ज्यादा कॉम्पलिमेंट मिले हैं। चाहे मैं किसी भी साइज में हूं, मुझे खुदसे प्यार है।'

actress Neha pendse

बता दें कि नेहा कई टीवी शो May I Come in Madam में नजर आ चुकी हैं।

hot actress Neha pendse

वह साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।