31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी शो ‘लाल इश्क’: ऐसा प्यार जो मरकर भी निभाया जाता है…

ऐसी प्रेम कहानी जिसमें प्रेम तो है पर हॉरर भी

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 28, 2018

Lal Ishq

Lal Ishq

टीवी पर एक नया धारावाहिक शुरू हुआ है। इसमें कुछ अनोखी प्रेम कहानियां दिखाई जाएंगी। एक ऐसी प्रेम कहानी जिसमें प्रेम तो है पर हॉरर भी। वो प्यार जो जीते जी ही नहीं, मर कर भी निभाया जाता है। इस सीरीयल का नाम है ‘लाल इश्क़’। हाल ही में शुरू हुए इस टेलिविजन सीरीयल में ऐसी ही अनोखी-अनहोनी कहानियां हैं जो लोगों को हैरान कर देंगी। मुंबई के एक मॉल में टीवी सीरीयल लाल इश्क के नए एपिसोड को लॉन्च किया गया।

नजर आएंगे कई जाने-माने कलाकार:
इस सीरीयल में कई जाने माने कलाकार नजर आएंगे, इन में से कई एक के बाद एक नजर आएंगे। इशिता गांगुली, सायंतनी घोष, प्रियंक शर्मा, वीभा आनन्द, प्रीतिका राव, जेन इमाम, जय सोनी और माही विज जैसे जाने माने कलाकार एक अलग अन्दाज में नजर आएंगे।

सीरीयल ने मुझे चुना: माही विज
एक लम्बे समय बाद टीवी पर लौटी माही विज ने कहा, 'मैंने इस्स सीरीयल को नहीं चुना, इस सीरीयल ने मुझे चुना है। क्रिएटिव टीम को शायद लगा की मैं यह रोल बखूबी निभा सकूंगी और इसलिए उन्होंने मुझे यह ऑफ़र किया। हालांकि मेरे लिए यह रोले काफी चैलेंजिंग है, क्योंकी मैं भूत प्रेत और सुपरनैचुरल चीजों से बहुत घबराती हूं। उन्होंने आगे कहा कि शूटिंग ख़त्म होने के बाद वे अपने रोले के बारे में तो सोचती हैं, पर अनहोनी बातों के बारे में नहीं सोचती।

शो की थीम से लगा डर: जय सोनी
इस धारावाहिक के अभिनेता जय सोनी भी हॉरर से डरते है! उन्होंने कहा, 'जहाँ मुझे यह कन्सेप्ट बहुत अच्छा और चैलेंजिंग लगा, वहीं मुझे हॉरर थीम से थोड़ा डर भी लगा। इस डर के बावजूद मैंने यह रोल स्वीकार किया इसके दो कारण हैं। एक तो मेरा लास्ट सीरीयल कॉमेडी था। लोगों को मैं उसी कॉमेड़ी अन्दाज़ में याद हूं। इस शो से मुझे मौका मिला है अपनी एक नई इमेज बनाने का। दूसरा इसका कन्सेप्ट हॉरर होने साथ-साथ दिलचस्प भी है। ऐसी अनोखी कहानियां जो देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि ऐसा भी होता है।

प्रियांक शर्मा और इशिता को रोमांचक लगते हैं ऐसे किस्से:
जहां माही विज और जय सोनी सुपरनैचुरल किस्सों से डरते हैं वहीं प्रियांक शर्मा और इशिता गांगुली को ऐसे किसी काफ़ी रोमांचक लगते हैं। प्रियांक ने कहा, 'हॉरर और सुपरनैचुरल मेरे फेवरेट थीम हैं। मैं हमेशा से ही बड़े शौक से ऐसे किस्से कहानियां सुनते आया हूं, अब मैं ऐसी ही एक कहानी का हिस्सा हूं तो मुझे बड़ा मज़ा आ रहा है।' इशिता ने कहा, 'रोल अलग हो तो करने में मजा ही कुछ और होता है। यहां तो हम रोमांस के साथ रोमांच भी लेकर आ रहे हैं तो मैं काफ़ी एक्साइटेड हूं।'

Story Loader