
nia sharma got trolled for her makeup
16 जून को पिंकविला स्टाइल आइकन इवेंट में निया ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंची थीं। इवेंट में सेलिब्रिटी को ग्लैमरस अवतार में देखा गया, जहां निया भी बोल्ड लुक में नजर आईं, लेकिन अपने मेकअप के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
निया शर्मा (Nia Sharma) इवेंट में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर शामिल हुई थीं, जिसके साथ बोल्ड मेकअप लिया था और बालों को खुला रखा था। निया का मेकअप काफी हैवी है, जो कैमरे पर साफ नजर आया।
जहां कुछ ने निया के इस लुक की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें सस्ती मलाइका अरोड़ा बता दिया। नेटिजेंस ने कमेंट कर पूछा, 'इतनी गोरी कैसे हो गई।'
जबकि अन्य ने उनके कपड़ों पर निशाना साधा है।
एक यूजर ने लिखा, 'सस्ती मलाइका'।
दूसरे ने लिखा, 'ये कौन सा फैशन है'।
एक अन्य ने तो निया शर्मा का फैशन देख उन्हें उर्फी की बहन बता दिया है।
कुल मिलाकर लोगों को निया का किया हुआ मेकअप बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। निया जो अक्सर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हुई नजर आती है। उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें ट्रोल किया जाना ठीक है क्योंकि सभी की अपनी राय है।
आपको बता दें निया शर्मा आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। इन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है से नाम हासिल किया था, जिसके बाद वह जमाई राजा, नागिन में लीड किरदार में नजर आ चुकी हैं। निया की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। इनकी फोटोज और वीडियोज मिनटों में वायरल हो जाते हैं।
Published on:
18 Jun 2022 01:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
