
Nia Sharma
नई दिल्ली। Nia Sharma Hot photos: टीवी की ‘नागिन’ निया शर्मा (Nia Sharma) की तस्वीरों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सेंसेशन पैदा कर दी है। निया ने अपने इंस्टाग्राम पर गोल्डन कलर के डीप नेक बोल्ड गाउन पहने हुए अपनी फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस के खूब लाइक और कमेंट्स आ रहे हैं।
निया शर्मा ने यह आउटफिट ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री के दौरान पहना था। निया का गोल्डन कलर का डीप नेक गाउन, थाई-हाई स्लिट और उन पर काफी फब रहे वेवी हेयर ने उनके लुक को बेहद खूबसूरत और बोल्ड बना दिया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निया शर्मा केप्शम में लिखकर बताया है कि उनका यह आउटफिट खास उनके लिए तैयार किया गया है। इसके लिए उन्होंने डिजाइनर को धन्यवाद भी किया।
निया की इस तस्वीरों पर फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- ‘गॉर्जियस स्टनिंग एंजल लुक एलिगेंट। वहीं, दूसरे ने लिखा- ‘द स्टनिंग ब्यूटी। इसके अलावा एक फैन ने निया को- ‘हॉटनेस की दुकान बताया है। निया ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अभी हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने ‘दो घूंट’ के प्रमोशन करने पहुंची थीं।
आपको बता दें कि 2013 में निया ने सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने एक सिंपल से लड़की मानवी चौधरी का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया, जिससे उन्होने खूब नाम और पैसा कमाया। निया आज उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने बोल्ड फैशन सेंस और अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए जानी जाती हैं।
Updated on:
10 Sept 2021 06:36 pm
Published on:
10 Sept 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
