27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे पर्दे पर नागिन की फिर हुई वापसी, दुनिया से बदला लेने के लिए ये हथकंडे अपनाएंगी निया और जैस्मीन

शो में दिखेगी काल्पनिक कहानी, पौराणिक कथाओं से ओतप्रोत है सीरियल....Jasmine Bhasin, Naagin, Naagin 4, Nia Sharma, Sayantani Ghosh

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 11, 2019

Naagin 4 Launch

Naagin 4 Launch

टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर Ekta Kapoor अपने लोकप्रिय टीवी सीरियल 'नागिन' का चौथा पार्ट लेकर आ रही हैं। इस बार नागिन अपनी सुंदरता से लोगों को चोट पहुंचाने और उसने जो खोया है उसे पाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाती नजर आएंगी। शो की कहानी वृंदा और नयनतारा के इर्द-गिर्द ही घूमेगी। शो कलर्स चैनल पर 14 दिसंबर को ऑन एयर होगा।

किरदार को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स : जैस्मीन
नयनतारा की भूमिका निभाने वाली जैस्मीन भसीन jasmine bhasin का कहना है कि उन्हें इस रोल के लिए शुरू से ही बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वह सीरियल में बहुत ही बहादुर है, लेकिन अंदर से टूटी हुई है और अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है, वह आगे चलकर निडर और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वाकांक्षी हो जाती है।

दिखावा पसंद नहीं : विजयेंद्र
जबकि देव प्रकाश की भूमिका निभा रहे विजयेंद्र कुमेरिया का अपने किरदार को लेकर कहना है कि मेरे लिए यह नया रोल है और नागिन की विरासत से जुड़कर वह बहुत उत्साहित हैं। उनके किरदार की असाधारण जीवन शैली है, लेकिन उसे दिखावा पसंद नहीं है और वह अपने अमीर भाई बहनों का सम्मान नहीं करता हैं। इसके अलावा धारावाहिक में शालीन भनोट, सुप्रिया शुक्ला, गीतांजलि टिक्कर और राखी विजन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।

परिवार के साथ रहती है वफादार...
निया शर्मा Nia Sharma अपने किरदार वृंदा के बारे में बताते हुए कहती हैं कि नागिन जिम्मेदारी बहुमुखी प्रतिभा की मांग करता है और उन्हें विश्वास है कि वह इस रोल में खरी उतरी उतरेंगी। वृंदा का रोल बहुत ही सरल और मृदुभाषी है और उन लोगों के साथ संघर्ष करने से बचती है, जो उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि जिस परिवार के साथ वह रहती है, उससे बहुत प्यार करती है और वह उनके प्रति वफादार भी रहती है।