27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए डॉ. हाथी की तलाश हुई पूरी, इसी गणेश चतुर्थी को गोकुलधाम सोसाइटी में होगी एंट्री!

नए डॉ. हाथी की तलाश हुई पूरी, इसी गणेश चतुर्थी को गोकुलधाम सोसाइटी में होगी एंट्री!

2 min read
Google source verification
dr hathi

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद के निधन के बाद निर्माता उनके किरदार की तलाश कर रहे थे।

dr hathi

लेकिन अब खबर आ रही है कि डॉ. हाथी के किरदार को लेकर निर्माता की तलाश पूरी हो गई है।

dr hathi

सूत्रों की मानें तो कवि कुमार आजाद के रोल को कोई और नहीं, बल्क‍ि निरमल सोनी रिप्लेस कर रहे हैं। वे कवि कुमार से पहले डॉ. हाथी का किरदार निभा चुके हैं।

dr hathi

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि निर्मल ने इसी रविवार को फिल्म सिटी में कमबैक एपिसोड की शूटिंग पूरी की हैं।

dr hathi

रिपोर्ट्स की मानें तो गणेश चतुर्थी के जश्न पर ही नए डाक्टर हाथी की एंट्री होगी।