'बिग बॉस 14' में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट निशांत सिंह मल्कानी, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड थे। ऐसे में बिग बॉस ने सीन पलटते हुए एक साथ दो सदस्यों को बेघर कर दिया।
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहा है। आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वही, इस बार दो सदस्य एक साथ घर से बेघर हो गए। 'बिग बॉस 14' में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट निशांत सिंह मल्कानी, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड थे। ऐसे में बिग बॉस ने सीन पलटते हुए एक साथ दो सदस्यों को बेघर कर दिया। वो दो सदस्य निशांत मलकानी और कविता कौशिक हैं।
निशांत ने शेयर किया वीडियो
ऐसे में घर से बाहर निकलते ही निशांत मलकानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह घरवालों के फैसले से नाखुश दिखाई देते हैं। वीडियो में निशांत कहते हैं, 'इस हफ्ते बिग बॉस में जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, जो मुझे कहा गया, उसका मेरे पास एक ही जवाब है चमक सबको नजर आती है पर अंधेरा, वो कोई नहीं देखता।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निशांत ने कैप्शन में लिखा, 'आपको क्या लगता है जो #BB house में हुआ वो सही हुआ?' जिस पर कई फैंस ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि वह घर में रहना डिजर्व करते थे।
घरवालों ने लिया निशांत का नाम
आपको बता दें कि इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट निशांत सिंह मल्कानी, रुबीना दिलैक, कविता कौशिक और जैस्मिन भसीन नॉमिनेटेड थे। ये सभी कंटेस्टेंट रेड जोन में थे और बाकी के ग्रीन जोन में। ऐसे में बिग बॉस ने रेड जोन में मौजूद सदस्यों का फैसला लेने का हक ग्रीन जोन के सदस्यों को दिया। ग्रीन जोन के सदस्यों से कहा गया कि उन्हें रेड जोन के कौन सा सदस्य सबसे कम दिलचस्प लगता है। जिसका नाम ज्यादा लोग लेंगे वह घर से बेघर हो जाएगा। और अगर दर्शकों का फैसला ग्रीन जोन के सदस्यों के साथ मेल खाता है तो एक ही सदस्य बाहर होगा।
इसके बाद पवित्र पुनिया, राहुल वैद्य, जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, शार्दुल पंडित और एजाज खान ने निशांत सिंह मल्कानी का नाम लिया। वहीं, नैना सिंह ने कविता कौशिक का नाम लिया। ऐसे में निशांत को घर से बेघर होना पड़ा। वहीं, कविता कौशिक दर्शकों के फैसलों पर घर से बेघर हुई हैं।