
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Aunpama) में अनुज कपाड़िया के दोस्त का रोल निभा रहे धीरज कपूर उर्फ एक्टर नितिश पांडे (Nitesh Pandey) का निधन हो गया है। उनके अचानक दुनिया से चले जाने की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितिश पांडे ने बीती रात 23 मई को अपनी आखिरी सांस ली। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। 51 साल की उम्र में एक्टर के यूं चले जाने से हर कोई शोक में डूब गया है।
एक्टर नितिश पांडे की (Nitesh Pandey Death) मौत की खबर की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की है। उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी फिर एक मीडिया हाउस से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की। सिद्धार्थ नागर ने बताया कि ये खबर सच है। वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितेश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी।
सिद्धार्थ नागर ने बताया कि नितेश पांडे शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा। जाहिर है कि इससे पहले टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई 2' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से हर कोई सदमे में था। अब नितेश पांडे के जाने से लोगों को गहरा धक्का लगा है।
बता दें कि नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। यहां तक कि एक्टर फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे। जबकि दिशा परमार और नकुल मेहता के शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
Updated on:
24 May 2023 11:06 am
Published on:
24 May 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
