27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निया शर्मा का बोल्ड वीडियो हुआ OUT,धड़ाधड़ शेयर कर रहें लोग

इस बार निया अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nia sharma

nia sharma

एशिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीत चुकी निया शर्मा फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार निया अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। यह वीडियो निया के टीवी शो ishq mein marjawan से जुड़ा हुआ है। शो में निया लीड किरदार अदा कर रही हैं।

https://www.facebook.com/ColorsTV/videos/1977294019054412/?v=1977294019054412 IMAGE CREDIT:


सामने आए वीडियो में निया शो के अपने पार्टनर अर्जुन बिजलानी के साथ ऑनस्क्रीन इंटिमेट सीन देती हुईं नजर आ रही हैं। चैनल की ओर से जारी किए इस वीडियो में निया शर्मा और अर्जुन कपूर बेडरुम में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं। कमरे में गुलाब के फूल चारों-ओर बिखरे हुए हैं। रेड कलर के गाउन में निया शर्मा का लुक देखने लायक है।

निया शर्मा का सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस के काफी चाहने वाले हैं जो निया की लेटेस्ट फोटो पर नजरे गड़ा कर बैठते हैं।