27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता की दर्दभरी दास्तां: कभी लोग मिलना तक नहीं चाहते थे लेकिन आज है टीवी की क्वीन

करियर की शुरूआत में कोई भी चैनल का मालिक उनसे शो के सिलसिले में मिलना ही नहीं चाहता था

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 08, 2018

Ekta kapoor

Ekta kapoor

एकता कपूर का मतलब है छोटा पर्दा और छोटा पर्दा भी एकता कपूर के बिना अधूरा है। बता दें कि एकता कपूर टीवी जगत की प्रसिद्ध प्रोड्यूसर हैं। एकता कपूर कई चर्चित टीवी शो का निर्माण कर चुकी हैं। छोटे पर्दे का हर कलाकार एकता कपूर के सीरियल में काम करना चाहता है लेकिन एकता कपूर को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली। एकता कपूर को भी स्ट्रगल करना पडा। एक टीवी शो के दौरान एकता कपूर ने इस का खुलासा किया। एकता कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके करियर की शुरूआत में कोई भी चैनल का मालिक उनसे शो के सिलसिले में मिलना ही नहीं चाहता था। बता दें कि एकता ने यह खुलासा एक टीवी शो के दौरान किया। एकता ने टीवी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ में कहा,'जीवन अच्छा था, लेकिन मेरे पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं थी।

मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था। कभी-कभी आपकी सबसे बड़ी आफत आपके लिए आशीर्वाद बन जाती है। मैंने टीवी सीरियल बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया।' एकता कपूर ने स्ट्रगल के दिनों की बात करते हुए बताया कि उनके कई प्लान को रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी चैनल का मालिक उनसे मिलने तक को तैयार नहीं होता था। बता दें कि एकता कपूर मशहूर अभिनेता जितेन्द्र की बेटी हैं। एकता ने बताया कि कुछ मीडिया प्रोफेशनल ने उनकी परियोजनाओं को उनके पिता से जोड़कर देखा और एक ने यहां तक पूछा, 'क्या आप बेटी के शौक के लिए पैसे लगा रहे हैं?' बता दें कि आज एकता कपूर टीवी में एक जाना पहचाना नाम है।

एकता ने बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले कई चर्चित धारावाहिक बनाए, जिनमें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे पॉपुलर टीवी धारावाहिकों शामिल हैं। इतना ही नहीं एकता कपूर कई बॉलीवुड फिल्मों का भी निर्माण कर चुकी हैं।