26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nora Fatehi के जाने से गिरी इंडियाज बेस्ट डांसर की टीआरपी, भारी डिमांड के बाद डांसिंग क्वीन की वापसी!

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) दर्शकों को खूब पसंद आता है। खबर है कि नोरा फतेही की शो में फिर से वापसी हो गई है। गिरती टीआरपी के बाद मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 21, 2020

Nora Fatehi comeback in India's Best Dancer

Nora Fatehi comeback in India's Best Dancer

नई दिल्ली | टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) दर्शकों को खूब पसंद आता है। बीते दिनों शो की टीआरपी (TRP) भी बढ़िया थी लेकिन अचानक कुछ दिनों से फिर से पीछे चला गया है। इसी को देखते हुए नोरा फतेही (Nora Fatehi) को फिर से बतौर जज बुला लिया गया है। ऐसी खबरें हैं कि शो में जब से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की वापसी हुई है और नोरा की विदाई उसके बाद से टीआरपी की रेस में इंडियाज बेस्ट डांसर पीछे हो गया है। नोरा के जाने के बाद लोगों ने इस शो को देखने में कम दिलचस्पी दिखाई है और पब्लिक डिमांड के बाद एक्ट्रेस को वापस बुला लिया गया है।

नोरा फतेही की शो में होगी वापसी!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियाज बेस्ट डांसर की गिरती टीआरपी के बाद मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो नोरा फतेही को फिर से बुलाएंगे। एक बार से नोरा जज के रूप में शो में दिखाई दे सकती हैं। यानी कि ये भी कहा जा सकता है कि अब शो के अंदर तीन नहीं चार जज होंगे। मेकर्स से लगातार ये डिमांड की गई कि नोरा की शो में वापसी कराई जाए। हालांकि चैनल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। एक वीडियो के वायरल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि नोरा की जल्द ही शो में वापसी होगी।

View this post on Instagram

Are you ready to see Nora again at IBD 🤩🔥😨 You look gorgeous honey 😍😍 • • • • • • • • • • • • • • • • • • @norafatehi #norafatehi @norafatehimafia #ektohkumzindagani #dilbar #sakisaki #pepeta #pachtaoge #norafatehimafia #bollywood #deepikapadukone @deepikapadukone #aliabhatt @aliaabhatt #priyankachopra @priyankachopra #katrinakaif @katrinakaif #shraddhakapoor @shraddhakapoor #kimkardashian @kimkardashian #kendalljenner @kendalljenner #khloekardashian @khloekardashian @kourtneykardash #arianagrande @arianagrande #jacquelinefernandez @jacquelinef143 #shahrukhkhan @shahidkapoor #salmankhan @beingsalmankhan #hrithikroshan @hrithikroshan @justinbieber #selenagomez #norafatehimafia #TheNorianas #norafatehiglam #thenorianas #bellydance #oneyearofektohkumzindagani #nachmerirani

A post shared by 𝐍𝐎𝐑𝐀 𝐅𝐀𝐓𝐄𝐇𝐈 𝐌𝐀𝐅𝐈𝐀| 𝐄𝐔𝐑𝐎𝐏𝐄 🇪🇺 (@norafatehimafia) on

जज के रूप में नोरा ने जीता सबका दिल

नोरा फतेही ने इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका की अनुपस्थिति में एक जज के रूप में उनकी जगह ली थी। नोरा कितनी बेहतरीन डांसर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर पर भी कई बार अपने डांस मूव्स दिखाए। वहीं दर्शकों को नोरा का बोलने का अंदाज भी काफी पसंद आ रहा था। टेरेंस लुईस के साथ उनकी केमेस्ट्री भी लोगों को खूब जमी हालांकि जिस दिन नोरा ने शो से विदाई ली सभी की आंखें नम हो गई। नोरा ने शो में अपने आखिरी दिन पर एक डांस परफॉर्मेंस किया था जिससे गीता कपूर भी बहुत इंप्रेस हुई थीं।