
Palak Tiwari React Relation ibrahim ali Khan
Palak Tiwari React Relation ibrahim ali Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अक्सर अपनी खूबसूरती और इब्राहिम अली खान के साथ रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कई बार पलक और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों को छुपकर गले मिलते भी कैमरे में कैद किया गया है। पार्टी हो या कोई बड़ा इवेंट दोनों अक्सर साथ ही नजर आते हैं। पलक और इब्राहिम के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं। जिस तरह से इब्राहिम पलक का हाथ पकड़कर भीड़ से बचाते दिखते हैं और उनका ध्यान खुद से ज्यादा रखते हैं। उससे दोनों के बीच क्या रिश्ता है ये साफ नजर आता है। अब पहली बार पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान और अपने खास रिश्ते को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। फैंस अब पलक तिवारी के बयान पर अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं।
पलक और इब्राहिम अली का रिश्ता काफी अलग है। सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि उनका अफेयर काफी समय से चल रहा है और वे जल्द शादी भी करने वाले हैं। इब्राहिम और उनके परिवार के साथ पलक भी गोवा गई थीं, लेकिन अब पलक ने इंटरव्यू में पहली बार बताया है कि आखिर दोनों का रिश्ता कैसा है। पलक तिवारी ने साफ कहा, “मैं और इब्राहिम बस पब्लिक और सोशल इवेंट पर ही मिलते हैं। हममें से कोई भी एक-दूसरे के संपर्क में नहीं है या एक-दूसरे को मैसेज नहीं करता है। मेरा नाम पहले भी 7 लोगों के साथ जोड़ा गया था। अब मैं सुन रही हू कि मैं और इब्राहिम डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हम लोग साथ नहीं हैं। इब्राहिम सिर्फ मेरा दोस्त है। मुझे उसके साथ बातचीत करना पसंद है। वह एक अच्छा इंसान है और वह जल्द ही डेब्यू करने वाला है।”
पलक तिवारी ने किया खुलासा (Palak Tiwari Instagram)
पलक तिवारी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पलक हम लोग सब जानते हैं, तुम्हें ये छुपाने की जरूरत नहीं है।” दूसरे ने लिखा, “पलक और इब्राहिम की जोड़ी वाकई बेहद सुंदर है दोनों साथ में परफेक्ट लगते है।” तीसरे ने लिखा, “पलक तिवारी ही पटौदी परिवार की बहू बनेंगी।” चौथे ने लिखा, “पलक जी इब्राहिम अली खान की आंखों में हम लोगों ने आपके लिए प्यार देखा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "पलक और इब्राहिम आप बस शादी कर लो, ये सब झूठ नहीं बोलने पड़ेंगे।”
Published on:
15 Nov 2024 03:09 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
