30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा करने जा रहे हैं शादी? सामने आया वेडिंग कार्ड

पारस (Paras Chhabra) और माहिरा (Mahira Sharma) की शादी का कार्ड आया सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वेडिंग कार्ड (Wedding Card) पारस को लाइव इंटरव्यू के दौरान माहिरा ने कहा लव यू

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Apr 07, 2020

photo_2020-04-07_13-05-13.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद कुछ जोड़िया ऐसी हैं जो अभी भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं जिनमें से एक पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी है। पारस और माहिरा खुद को एक दूसरे का बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं हालांकि दोनों की डेटिंग की खबरे भी सामने आती रही हैं। अब हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड (Paras Mahira Wedding Card) सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड पर पारस वेड्स माहिरा लिखा हुआ है। फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे हैं, दोनों की शादी की खबर पर खुशी जता रहे हैं।

दरअसल, पारस और माहिरा की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वो उनके एक फैन क्लब पेज पर शेयर किया गया है। ये कार्ड फेक है, इस बात पर खुद पारस और माहिरा मुहर लगा चुके हैं। रिसेन्टली एक न्यूज चैनल पर लाइव चैट के दौरान दोनों ने इसपर खूब हंसी मजाक भी किया। हालांकि इस दौरान माहिरा ने पारस को टास्क के बहाने आई लव यू भी बोला।

यहां तक कि जब पारस से एंकर ने मम्मी की पसंद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मां को माहिरा पसंद है। अब पारस की इन बातों से तो यही लगता है कि वर्तमान में जरूर फेक कार्ड सामने आया है लेकिन फ्यूचर में दोनों की शादी की खबर सामने आ सकती है।

बता दें कि माहिरा पारस छाबड़ा की मां से बिग बॉस खत्म होने के बाद मिलने भी गई थीं। वहीं सुत्रों के मुताबिक, जल्द ही दोनों बड़े पर्दे पर भी साथ दिखाई दे सकते हैं। खबर है कि पारस और माहिरा को पंजाबी मूवी ऑफर हुई है। दोनों का बारिश सॉन्ग पहले ही फैंस का दिल जीत चुका है। यूट्यूब पर इस गाने को काफी पसदं किया गया था।