
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद कुछ जोड़िया ऐसी हैं जो अभी भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं जिनमें से एक पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी है। पारस और माहिरा खुद को एक दूसरे का बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं हालांकि दोनों की डेटिंग की खबरे भी सामने आती रही हैं। अब हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड (Paras Mahira Wedding Card) सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड पर पारस वेड्स माहिरा लिखा हुआ है। फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे हैं, दोनों की शादी की खबर पर खुशी जता रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by @ paras_mahira_fan on
दरअसल, पारस और माहिरा की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वो उनके एक फैन क्लब पेज पर शेयर किया गया है। ये कार्ड फेक है, इस बात पर खुद पारस और माहिरा मुहर लगा चुके हैं। रिसेन्टली एक न्यूज चैनल पर लाइव चैट के दौरान दोनों ने इसपर खूब हंसी मजाक भी किया। हालांकि इस दौरान माहिरा ने पारस को टास्क के बहाने आई लव यू भी बोला।
यहां तक कि जब पारस से एंकर ने मम्मी की पसंद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मां को माहिरा पसंद है। अब पारस की इन बातों से तो यही लगता है कि वर्तमान में जरूर फेक कार्ड सामने आया है लेकिन फ्यूचर में दोनों की शादी की खबर सामने आ सकती है।
View this post on InstagramPyaar + Dosti= serenity😍❤️ @officialmahirasharma @shubhangi_nagar24
A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on
बता दें कि माहिरा पारस छाबड़ा की मां से बिग बॉस खत्म होने के बाद मिलने भी गई थीं। वहीं सुत्रों के मुताबिक, जल्द ही दोनों बड़े पर्दे पर भी साथ दिखाई दे सकते हैं। खबर है कि पारस और माहिरा को पंजाबी मूवी ऑफर हुई है। दोनों का बारिश सॉन्ग पहले ही फैंस का दिल जीत चुका है। यूट्यूब पर इस गाने को काफी पसदं किया गया था।
View this post on InstagramA post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on
Published on:
07 Apr 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
