29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कसौटी जिंदगी’ के अनुराग पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पिता की हुई मौत,आनन-फानन में छोड़ी शूटिंग

अचानक एक्टर के पिता की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया

2 min read
Google source verification
parth-samthaan-father-passed-away-kasauti-zindagi-kay-2

parth-samthaan-father-passed-away-kasauti-zindagi-kay-2

'कसौटी जिंदगी के 2'( kasauti zindagi kay 2 ) से जुड़े एक्टर्स पर एक के बाद एक मुसीबत आ रही है। हाल में यह खबर आई थी कि शो में कोमोलिका का रोल निभा रही हिना खान ( Hina Khan ) सेट पर घायल हो गई हैं। वहीं दूसरे तरफ शो में अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ ( Parth Samthaan ) के साथ एक अनहोनी हो गई है। हाल में उनके पिता की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अचानक एक्टर के पिता की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनके पिता की मौत हो गई। पिता की अचानक मौत से पार्थ को गहरा झटका लगा है। शूटिंग के दौरान उन्हें पिता के खराब तबियत की जानकारी मिली जिसके बाद एक्टर जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचे।

मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। खबरों के अनुसार पार्थ के पिता की बढ़ती उम्र के चलते कुछ दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि पार्थ इन दिनों टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में अनुराग का किरदार प्ले कर रहे हैं।