
parth-samthaan-father-passed-away-kasauti-zindagi-kay-2
'कसौटी जिंदगी के 2'( kasauti zindagi kay 2 ) से जुड़े एक्टर्स पर एक के बाद एक मुसीबत आ रही है। हाल में यह खबर आई थी कि शो में कोमोलिका का रोल निभा रही हिना खान ( Hina Khan ) सेट पर घायल हो गई हैं। वहीं दूसरे तरफ शो में अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ ( Parth Samthaan ) के साथ एक अनहोनी हो गई है। हाल में उनके पिता की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अचानक एक्टर के पिता की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनके पिता की मौत हो गई। पिता की अचानक मौत से पार्थ को गहरा झटका लगा है। शूटिंग के दौरान उन्हें पिता के खराब तबियत की जानकारी मिली जिसके बाद एक्टर जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचे।
मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। खबरों के अनुसार पार्थ के पिता की बढ़ती उम्र के चलते कुछ दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि पार्थ इन दिनों टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में अनुराग का किरदार प्ले कर रहे हैं।
Published on:
20 Apr 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
