
इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन की एक्सीडेंट के बाद पहली तस्वीर आई सामने
Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 के विनर रहे पवनदीप राजन का रविवार रात एक्सीडेंट हो गया था। अब लगभग 48 घंटे बाद पवनदीप की हॉस्पिटल से सर्जरी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। जिसे देख फैंस हैरान हो रहे हैं वह अपने फेवरेट सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई है। बता दें, पवनदीप राजन का एक्सीडेंट तब हुआ जब वह अपने होमटाउन उत्तराखंड से दिल्ली आ रहे थे। उनकी कार हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी थी। कार उनका ड्राइवर चला रहा था और पवनदीप अपने दोस्त के साथ कार में मौजूद थे। इस भयंकर एक्सीडेंट के बाद आनन-फानन में सिंगर को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जहां इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें नोएडा रेफर कर दिया था।
पवनदीप राजन नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट हैं। पहले खबरें थी कि पवनदीप की हालत ठीक नहीं है वह ICU में एडमिट हैं और उनकी सर्जरी हुई है। अब उनके परिवार ने अपडेट दिया है कि सिंगर की हालत स्थिर बनी हुई है। इसी बीच अब उनकी हॉस्पिटल से पहली तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें सिंगर अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके साइड में उत्तराखंड से विधायक उमेश कुमार खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
बात दें, MLA उमेश कुमार ने पवनदीप राजन से मिलने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक और हमारे छोटे भाई पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सुनकर मन बहुत विचलित था। मैंने अपने सारे काम छोड़कर नोएडा पहुंचकर पवनदीप का हालचाल जाना। एक सर्जरी हो चुकी है और कुल चार सर्जरी होनी हैं, लेकिन राहत की बात है कि पवन अब खतरे से बाहर हैं।’
इस फोटो में पवनदीप राजन थोड़ा सा ही सही लेकिन मुस्कुरा रहे हैं वहीं उनके चेहरे पर थोड़ी सूजन दिखाई दे रही है। उनका एक हाथ फ्रैक्चर है, लेकिन अच्छी बात ये है कि पवनदीप राजन अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। इससे पहले उनके एक्सीडेंट की फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ था क्योंकि उनकी कार बुरी तरह से डैमेज हो चुकी थी। लेकिन अब उनके चाहने वालों ने जैसे ही उनकी तस्वीर देखी वह इमोशनल हो गए। एक यूजर ने लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाओगे भाई।" दूसरे ने लिखा, "गेट वेल सून।" एक अन्य यूजर ने सिंगर के लिए दुआ मांगी। अब लोगों का कहना है कि उन्हें इंतजार है कि कब पवनदीप ठीक होकर इंडस्ट्री में शानदार वापसी करेंगे।
Updated on:
08 May 2025 09:18 am
Published on:
08 May 2025 09:17 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
