16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोशेल और कीथ के बाद अब पायल और संग्राम करने जा रहे है शादी

4 सालों में पहली बार संग्राम सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वे कब शादी करेगें।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Mar 09, 2018

Payal Rohatgi

Payal Rohatgi

'बिग बॉस' के एक और कंटेस्टेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे रोशेल और कीथ की शादी के बाद अब पायल रोहतगी और संग्राम सिंह भी शादी करने जा रहे है। हाल ही में उनकी ये जोड़ी बोल्ड फोटोशूट कराने की वजह से सुर्खियों में आई थी।

#Suprabhat 😆 #RiseUp #behappystayhappy #lifeisgood #Moveon

A post shared by Paayal Rohatgi Team (@payalrohatgi) on

संग्राम और पायल पिछले करीब 6 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। वहीं इन्होंने 4 साल पहले सगाई की थी। उनकी सगाई के बाद से ही उनके फैन्स उनको शादी के बंधन में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कई बार उनसे शादी को लेकर सवाल भी पूछा गया, लेकिन उन्होंने हमेशा इस बात को टाल दिया। आखिर 4 सालों में पहली बार संग्राम सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वे कब शादी करेगें।

संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा,'हम लोगों ने जिस साल सगाई की थी उसी समय शादी करने का सोच रहे थे। काम की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मेरा यह मानना है कि जब जो काम होना लिखा होता है तभी होता है। हम लोग सर्दियों में शादी करने का प्लान कर रहे हैं और अब इसमें बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे।'
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'हम लोग 6 साल से साथ हैं। पायल और मेरे परिवार वाले इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि शादी थोड़ी देर से भी हो सकती है। मेरी मां मुझसे अक्सर फोन करके शादी की तारीख पूछती हैं। ऐसे में इसे अब टालना ठीक नहीं हैं।'

संग्राम की इस बात से अब लग रहा है कि उनके फैन्स को उनकी शादी देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें, पायल और संग्राम सिंह की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस' के दौरान हुई थी। शो के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए। तभी से ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। यह दोनों फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों अलग-अलग सीजन के कंटेस्टेंट रहे। पायल सीजन 2 में नजर आई थीं तो वहीं पेशे से पहलवान संग्राम सीजन 7 में।