18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी का ये फेमस एक्टर हुआ था कास्टिंग काउच का शिकार, बात न मानने पर डायरेक्टर ने दी थी धमकी

टीवी का ये फेमस एक्टर हुआ था कास्टिंग काउच का शिकार, बात न मानने पर डायरेक्टर ने दी थी धमकी

2 min read
Google source verification
perfect pati actor ayush anand faced casting couch

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद ने तूल पकड़ा हुआ है। ये मुद्दा न सिर्फ फिल्म डंडस्ट्री का है बल्कि टीवी भी सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच से अछूती नहीं रही है। कुछ ऐसा ही हुआ है टीवी शो 'परफेक्ट पति' के लीड एक्टर आयुष आनंद के साथ। आयुष ने खुद के साथ कास्टिंग काउच होने की बात कबूली है।

perfect pati actor ayush anand faced casting couch

उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उनके साथ गलत सलूक किया था। बल्कि उनकी बात न मानने पर आयुष को धमकियां तक मिलने लगी थीं।

perfect pati actor ayush anand faced casting couch

आयुष ने बताया कि मुंबई आने से पहले मैंने कास्टिंग काउट के बारे में सुना था। लेकिन जब मैं एक ऑडिशन के लिए गया तो मैंने इसका सामना किया। डायरेटर मेरा इंटरव्यू एक अंधेरे कमरे में लेना चाहता था। तब मुझे कुछ सही नहीं लगा था।

perfect pati actor ayush anand faced casting couch

डायरेक्टर ने मुझसे मेरे काम के बारे में पूछा। फिर ये कहा कि क्या मैं कास्टिंग डायरेक्टर के साथ रिलेशन में रहने के इच्छुक रहूंगा, चाहे वे पुरुष हो या महिला?''

perfect pati actor ayush anand faced casting couch

मैंने उनकी डिमांड को ठुकरा दिया। तो वो मुझे धमकी देते हुए बोले, 'अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मुंबई में कई सालों तक घूमते ही रह जाओगे दूसरे स्ट्रगलर्स की तरह और कभी काम नहीं पाओगे।'