
rahul raj singh talk about his family
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सीरियल बालिका वधू से घर-घर में छा जाने वालीं एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) ने साल 2016 में आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल गई थी। प्रत्युषा की मौत के बाद उस समय उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज (Rahul Raj) पर कई आरोप लगे थे। एक्ट्रेस के करीबी दोस्तों ने राहुल को ही प्रत्युषा की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन लंबे वक्त के बाद राहुल ने अपना दर्द बयां किया है।
राहुल ने कहा कि प्रत्युषा की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी प्रभावित हुई थी। लेकिन उनकी पत्नी और परिवार ने उनका साथ दिया और उन्हें इस सदमे से बाहर निकालने में काफी मदद की। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपनी बातचीत में राहुल ने कहा, 'प्रत्युषा के जाने के बाद मेरी जिंदगी किसी टीवी सीरियल जैसी बन गई थी। मैं अभी भी एक खुशहाल जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा हूं। हालांकि अब मैं मजबूती से खड़ा हूं। मेरी पत्नी और परिवार ने मुझे इस दर्द से बाहर निकालने में काफी मदद की है। मैं आज जहां भी हूं, यहां पहुंचने के लिए भगवान ने मेरी काफी सहायता की। लेकिन अब एक लंबा सफर तय करना है।'
इसके बाद राहुल ने प्रत्युषा के दोस्त काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता को लेकर कहा कि उन्हें अपने कर्मों की सजा जरूर मिलेगी। राहुल ने कहा, 'मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता को उनके कर्मों की सजा मिलेगी। उन दोनों ने प्रत्युषा की मौत को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। ऐसे में वो दिन दूर नहीं है जब दोनों अपने कर्मों का हिसाब चुकाएंगे। इसके बाद राहुल कहते हैं, विकास तो पहले से ही अपने किए का फल भोग रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस में जो कुछ भी अपने बारे में बताया था, अगर वो सच है तो।'
इसके साथ ही, राहुल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'हर किसी की तरह मैं भी एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहता हूं। मैंने जो कुछ भी खोया है उससे बाहर निकलकर अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। किसी को भी अपनी लाइफ में दुख-दर्द नहीं चाहिए होते हैं। मेरी शादी हुए दो साल हो चुके हैं। मैं अपना परिवार शुरू करने के लिए अब सही वक्त का इंतजार कर रहा हूं। मेरी पत्नी और परिवार को मुझसे काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने मेरे मुश्किल वक्त में मेरा काफी साथ दिया है। ऐसे में मैं उन्हें खुश रखना चाहता हूं।'
Published on:
04 Mar 2021 08:38 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
