
Pratyusha Banerjee Suicide Issue
रांची। टीवी अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड के बाद से खुलासों का दौर जारी है। नित रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब नया खुलासा यह हुआ है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने यह कहा था कि मेरे पिता तीन बार विधायक रह चुके हैं। यह उसने इसलिए कहा था ताकि वह प्रत्यूषा पर रोब जमा सके। प्रत्यूषा ने 1 करोड़ की बीमा पॉलिसी कराई थी। इसमें राहुल ने जबरन खुद को नॉमिनी बनवाया था। यह बात जमशेदपुर में रह रही प्रत्यूषा की चाची राजश्री मुखर्जी ने बताई।
घर वालों के मना करने के बावजूद प्रत्यूषा ने नहीं छोड़ा था राहुल का साथ
राजश्री मुखर्जी के अनुसार, जब राहुल के पिता के बारे में उसके आस-पड़ोस से पता किया गया तो हर्षवर्धन सिंह (राहुल के पिता) के विधायक होने की बात पड़ोसियों तक को पता नहीं थी। ये बात राहुल ने झूठ बोला था। राजश्री बनर्जी ने बताया कि प्रत्यूषा की राहुल के साथ जब नजदीकियां बढ़ने लगीं तभी पिता शंकर बनर्जी ने बेटी को राहुल से दूर रहने की सलाह दी थी। फिर भी वह उसके साथ ही रही। जब प्रत्यूषा राहुल के घर रांची गई थी तो उसने अपने माता-पिता को यह कहते हुए मुंबई आने से मना कर दिया था कि वह काम में व्यस्त रहेगी। इस कारण वे लोग अभी मुंबई नहीं आएं।
प्रत्यूषा के अकाउंट में हमेशा रहते थे पैसे
प्रत्यूषा की चाची ने बताया कि उसके बारे में कही जा रही आर्थिक तंगी की बात बिल्कुल गलत है। क्योंकि प्रत्यूषा के अकाउंट में हमेशा रुपए रहते थे। पावर कपल में राहुल और प्रत्यूषा ने हिस्सा लिया था, जिसमें उन लोगों को चार करोड़ रुपए मिले थे। दो करोड़ राहुल को और दो करोड़ प्रत्यूषा को। प्रत्यूषा के हिस्से में आए रुपए भी राहुल उसके अकाउंट से निकलवा लेता था।
Published on:
05 Apr 2016 02:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
