28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

को-स्टार संग ऐसे हालात में कमैरे में कैद हुईं प्रिया प्रकाश, कुछ घंटों में 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा

प्र‍िया प्रकाश ने को-स्टार संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, गुम हुए एक-दूसरे के प्यार में...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 28, 2019

priya prakash varrier spotted with mystery boy roshan abdul rahoof

priya prakash varrier spotted with mystery boy roshan abdul rahoof

पिछले साल नैन मटका कर इंटरनेट की सेसेंशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर अक्सर अपनी अदाओं की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में प्रिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक तस्वीर में प्रिया अपने को-स्टार रोशन अब्दुल के साथ दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों वह अकेली ही हैं। तस्वीरों में प्रिया ब्राउन कलर की ड्रेस पहने खूबसूरत लग रही हैं। वहीं रोशन शर्ट औऱ जींस पहने कूल लुक में दिख रह हैं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए दिख रहे हैं। कुछ घंटों पहले शेयर की एक तस्वीर को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं दूसरी तस्वीर को 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

'श्रीदेवी बंगलो' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि प्रिया जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। जिसके बाद प्रिया विवादों में आ गई थीं। फिल्म के विषय को श्रीदेवी की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है और बोनी कपूर ने इस फिल्म को रुकवाने के लिए लीगल नोटिस भी भेजा है।

साल 2018 में गूगल पर हुईं सबसे ज्यादा सर्च
बता दें कि गूगल पर साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में प्रिया प्रकाश वारियर का नाम नंबर वन पर है। प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

एक्टिंग के साथ-साथ प्रिया एक अच्छी सिंगर भी हैं। प्रिया ने रोशन के साथ फिल्म 'ओरु अदार लव' से डेब्यू किया है।

Story Loader