8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड करने लगी इस हैंडसम हंक को डेट, सामने आया वीडियो

प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या एक बार फिर अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। दिव्या इन दिनों पारस बब्बर को डेट कर रही हैं...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

May 24, 2018

priyank sharma and divya agrawal

priyank sharma and divya agrawal

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका शर्मा की पूर्व गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल अब टीवी का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं, लेकिन कभी वह प्रियंका से अपने अफेयर के चलते खूब सुर्खियों में रही थी। बता दें कि प्रियंका और दिव्या मशहूर टीवी शो 'स्प्लिट्सविला' में साथ-साथ नजर आ चुके हैं। इस में दिव्या और प्रियांक की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। हालांकि, ये शो खत्म होते ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। जब प्रियांक ने बिग बॉस के घर में एंट्री तो उन्होंने कभी दिव्या का जिक्र नहीं किया। यहां तक कि उन्होंने अपने दोस्तों से यूएएस वाली गर्लफ्रेंड की कहानी सुना दी। बता दें कि इसके बाद निकिता नागपाल का सामने आया जो कि दिव्या से पहले प्रियांक की गर्लफ्रेंड थी। जब दिव्या को यह बात चली तो उन्हें बड़ा दुख हुआ, लेकिन जब टास्क के दौरान उनको घर जाने का मौका मिला तो उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर ही प्रियांक से ब्रेकअप कर लिया। इस दौरान बिग बॉस के घर में प्रियांक की बेनाफ्शा सूनावाला से काफी नजदीकियां बढ़ी और कई बार तो सरेआम एक-दूसरे के साथ इंटीमेट तक होते देखा गया।

प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या एक बार फिर अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। मीडिया रिेपोर्ट के मुताबिक, दिव्या इन दिनों टीवी के जाने माने कलाकार पारस बब्बर को डेट कर रही हैं। आपको बता दें कि पारस बब्बर टीवी के जाने माने धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' से लोकप्रिय हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या और पारस की पहली मुलाकात बॉक्स क्रिकेट लीग के सेट पर हुई थी। बता दें कि अब दोनों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिव्या और पारस के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है।

दरअसल, ये 23 मई का बताया जा रहा है। दिव्या और पारस सामने आए इस वीडियो में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर जमकर डांस कर रहे हैं। बात करें प्रियांक के प्रोफेशनल कॅरियर की तो वे इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'पंकबीट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है, वहीं दिव्या एमटीवी के नए शो 'डेट टू रिमेम्बर' और 'रोडीज' की शूटिंग में व्यस्त हैं।