31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चाहर चौधरी के भाई ने ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-‘ हर दिन उसे तोड़ रहे…’

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का धमाकेदार रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है। शो में कुछ कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रियंका चाहर चौधरी। अब इनके भाई ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 01, 2022

priyanka chahar choudhary

priyanka chahar choudhary

'बिग बॉस 16' का खेल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे घर में ट्रॉफी को लेकर लड़ाई और तेज हो गई। शो में इस वक्त 11 कंटेस्टेंट हैं, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी भी शामिल हैं। प्रियंका घर की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने प्रियंका की बैंड बजाई थी, जिसके बाद अब मेकर्स पर उनके भाई का गुस्सा फूटा है। उन्होंने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रियंका के भाी ने बयान जारी किया है। भाई योगेश चौधरी ने इंस्ट्राग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया है।

योगेश ने लिखा है- परी दीदी उन सबसे मजबूत लोगों में से एक हैं जिनसे आप कभी भी मिले होंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हर दिन उसे ऐसे ही तोड़ते रहें। भले ही आप देखें कि वह एक मुस्कान के साथ सब कुछ ले रही हैं। अब वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- सफेद साड़ी में मोनालिसा की ये तस्वीरें देख कहीं बहक न जाएं आप

उन्होंने आगे लिखा कि उसे घेरना, धमकाना और नेशनल टीवी पर ताना मारना वैसा ही है जैसे आप किसी बुली कल्चर को ग्लोरिफाई करते हैं। क्योंकि असल जिंदगी में बुली करने वाले जीतते नहीं हैं। उन्हें सजा मिलती है। नेक दिल वाले ही जीतते हैं। यह अब उसके बस की बात नहीं है। यह इस बारे में है कि आप हमारे समाज के लोगों को कौन से बहुमूल्य वचन और संदेश भेज रहे हैं। इसलिए कृपया अच्छा बने। भारत देख रहा है।

देखते ही देखते प्रियंका के भाई का ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और प्रियंका के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए। लोग उनके इस पोस्ट जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- आपको ये मेकर्स को भेजना चाहिए।

एक ने तो एक्ट्रेस के पेरेंट्स की ही तारीफ कर दी। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इस क्लिप के प्रियंका चाहर चौधरी को सौंदर्या शर्मा से अपने मन की बात कहते हुए सुना जा सकता है। वो सौंदर्या से कहती हैं कि ‘मैं अब मेंटली Unconcious हो गई हूं कि मैं अंकित का अच्छा चाहते हुए भी मैं लोगो के नजर में गलत पड़ रही हूं।’

आगे प्रियंका को ये कहते सुना जा सकता है कि ‘मेरे दिमाग में कुछ चीजें चल रही है कि तू सबकुछ सही करते हुए भी तू गलत होती है। मैं ऐसी हूं नहीं, मैं खो रही हूं अपने आप को।’ इस पूरे बातचीज के दौरान प्रियंका को रोते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के बच्चे की मां बनने वाली हैं मलाइका अरोड़ा!