
Sath Nibhana Sathiya 2
नई दिल्ली। छोटे पर प्रसारित किए जाने वाला सबका पसंदीदा शो ‘साथ निभाना साथिया’ अब जल्द ही एक नए बदलाव के साथ शुरू होने वाला है। इन दिनों यह काफी समय से खूब सुर्ख़ियां बटोर रहा हैं। हाल ही में इस धारावाहिक का एक अंश ‘रसोड़े में कौन था’ खूब वायरल हुआ जिसको देखते हुए मेकर्स ने इस शो का दूसरा पार्ट भी तैयार करने का मन बनाया है। दूसरे सीजन की घोषणा किए जाने के बाद से ही लोगों में काफी रोमांच बढ़ गया है ।
तेजी से वायरल हो रहे ‘साथ निभाना साथिया’ के प्रोमो में आपको गोपी बहु का किरदार निभाते देवोलीना तो नजर आ ही रही हैं, साथ ही में इस शो में एक और किरदार को भी इसमें जोड़ा गया है। जिसका नाम है गहना। वीडियो में इस नाम का ज़िक्र भी किया जा रहा है। अब गहना के किरदार में कौन नजर आने वाली है ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा।
बता दें कि इस नए सीजन में देवोलिना के साथ गहना का ही किरदार नही है बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को कास्ट किए जाने की खबरें आ रही हैं लेकिन अभी तक मेकर्स ने इस बात का कोई खुलासा नही किया है।
अब साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2) का प्रोमो भी रिलीज हो गया है. शो के सेकंड सीजन में भी देवोलीना भट्टाचार्जी ही लीड रोल में नज़र आने वाली है। देवोलीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पॉपुलर डिमांड पर हम वापस आ गए हैं”।
Updated on:
01 Sept 2020 04:11 pm
Published on:
01 Sept 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
