21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजोत सिंह सिद्धू को शो से निकालने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये छोटी बात नहीं…

Navjot Singh Sidhu ने Pulwama आतंकी मामले पर एक विवादित बयान दिया था। अब इसपर कपिल शर्मा का बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 19, 2019

barc-trp-list-10th-week-kapil-sharma-show-out-of-top-5

barc-trp-list-10th-week-kapil-sharma-show-out-of-top-5

जम्मू कश्मीर के Pulwama में हुए आतंकी हमले से इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हमले पर लगातार बड़े-बड़े स्टार्स अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में हाल में पूर्व क्रिकेटर और मशहूर नेता Navjot Singh Sidhu ने इस मामले पर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद से लगातार उनकी निंदा की जा रही है।

बात इतनी बड़ गई कि उन्हें कपिल शर्मा के शो 'The Kapil Sharma Show' से निकालने तक की खबरें सामने आई। अब इसपर कपिल शर्मा का बयान सामने आया है।

कपिल ने चंडीगढ़ में हुए एक इवेंट में बताया कि सिद्धू के पहले से कुछ कमिटमेंट्स थे, जिसके चलते वह शो पर नहीं है। इंटरव्यू में हुई बातचीत में कपिल ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने पूर्व कमिटमेंट्स में बिजी हैं, इसलिए अर्चना पूरन सिंह हमारे साथ शूटिंग कर रही हैं। वहीं जब कपिल से सिद्धू के विवादित बयान और उन्हें हटाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,' ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रचार का हिस्सा भी हो सकती हैं। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है। हमें इसके स्थाई समाधान की तलाश करने की जरूरत है।'

पुलवामा आतंकी हमले के बारे में कपिल ने कहा कि हम सरकार के साथ है, लेकिन हमें इसके स्थाई समाधान की जरूरत है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।