28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राधा कृष्ण’ फेम ‘कृष्ण’ की ये है ‘रीयल लाइफ’ राधा, कर रहे 17 वर्षीय अभिनेत्री को डेट! जानें कौन है वो

'Radha Krishna' टीवी शो के लीड स्टार Sumedh Mudgalka रीयल लाइफ में इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 14, 2019

'राधा कृष्ण' के फेमस कृष्ण की ये है 'रीयल लाइफ' राधा, कर रहे 17 वर्षीय अभिनेत्री को डेट! जाने कौन है वो

'राधा कृष्ण' के फेमस कृष्ण की ये है 'रीयल लाइफ' राधा, कर रहे 17 वर्षीय अभिनेत्री को डेट! जाने कौन है वो

इन दिनों टीवी शो 'Radha Krishna' काफी चर्चा में है। लगातार शो TRP लिस्ट में आगे आ रहा है। शो में अगर कोई दर्शकों को सबसे ज्यादा लुभाते हैं तो वो है कृष्ण यानि की एक्टर Sumedh Mudgalka। जिस तरह कृष्ण अपनी राधा के संग रासलीला करते हैं वह लोगों को काफी पसंद आती है। पर क्या आप जानते हैं सुमेध की रीयल लाइफ राधा कौन हैं।

कृष्ण के अवतार लोगों को दिलों में बस चुके सुमेध निजी जिंदगी में 17 साल की Tunisha Sharma को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की। लेकिन सुमित और तनीषा को कई बार इवेंट और पार्टी के दौरान साथ देखा गया है।

दरअसल, दोनों स्टार्स ने शो 'चक्रवाती सम्राट अशोक' में साथ काम किया है। इस शो में सुमेध ने युवराज सुशीम का अभिनय किया था। यह अभिनय नकारात्मक था जिसकी शो में अहम भूमिका थी।

शो राधा कृष्ण में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस वक्त बार्क लिस्ट के अनुसार शो टीआरपी में 15वे स्थान पर है।