
'राधा कृष्ण' के फेमस कृष्ण की ये है 'रीयल लाइफ' राधा, कर रहे 17 वर्षीय अभिनेत्री को डेट! जाने कौन है वो
इन दिनों टीवी शो 'Radha Krishna' काफी चर्चा में है। लगातार शो TRP लिस्ट में आगे आ रहा है। शो में अगर कोई दर्शकों को सबसे ज्यादा लुभाते हैं तो वो है कृष्ण यानि की एक्टर Sumedh Mudgalka। जिस तरह कृष्ण अपनी राधा के संग रासलीला करते हैं वह लोगों को काफी पसंद आती है। पर क्या आप जानते हैं सुमेध की रीयल लाइफ राधा कौन हैं।
कृष्ण के अवतार लोगों को दिलों में बस चुके सुमेध निजी जिंदगी में 17 साल की Tunisha Sharma को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की। लेकिन सुमित और तनीषा को कई बार इवेंट और पार्टी के दौरान साथ देखा गया है।
View this post on InstagramSaah rokeya v rahe dil vajda, phull tahni naalo tutt ke v mehak de🌺
A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_) on
दरअसल, दोनों स्टार्स ने शो 'चक्रवाती सम्राट अशोक' में साथ काम किया है। इस शो में सुमेध ने युवराज सुशीम का अभिनय किया था। यह अभिनय नकारात्मक था जिसकी शो में अहम भूमिका थी।
शो राधा कृष्ण में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस वक्त बार्क लिस्ट के अनुसार शो टीआरपी में 15वे स्थान पर है।
Published on:
14 Apr 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
