18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा झरना जिसके नीचे नहाने से दूर हो जाते हैं कपल्स के गिले-शिकवे

यह झरना साल के बारह महीने नहीं बहता है बल्कि यह सिर्फ बरसात के मौसम में ही शुरू होता है। झरना ऊपर से नीचे गिरता है और इसका पानी एक कुंड में इकट्ठा होता है...

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Aug 07, 2016

झरने तो आपने बहुत से देखे और सुने होगें लेकिन एक झरना ऐसा भी है जिसकी खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ग्वालियर के शिवपुरी नामक स्थान पर भदैया कुंड नामक यह झरना कपल्स को फिर से मिलाने के लिए फेमस है।

जब कभी पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका में कोई विवाद हो जाता है तो लोग सलाह देते है कि आप लोग भदैया कुंड में जाकर स्नान कर आओ। यहां सिर्फ जवान ही नहीं बल्कि बुजुर्ग कपल्स भी अपने लम्बे जीवन के सभी विवादों को यहां ख़त्म करने के लिए आते हैं।

यह झरना साल के बारह महीने नहीं बहता है बल्कि यह सिर्फ बरसात के मौसम में ही शुरू होता है। झरना ऊपर से नीचे गिरता है और इसका पानी एक कुंड में इकट्ठा होता है जिसमें सभी कपल्स नहाते हैं। इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि ये करीब डेढ़ सौ साल पुराना है और इसमें कभी भी पानी की कमी नहीं होती।

खरीददारी के बहाने महिला गिरोह ने दुकान से उड़ाए जेवर, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आपको यह बता दें कि शिवपुरी सिंधिया रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी। इस झरने को वर्तमान स्वरुप भी सिंधिया राजवंश ने ही दिया था। कभी बारिश होती है तो बारिश का पानी चट्टानों के ऊपर से रिसकर नीचे की और गिरने लगता है और एक झरने का रूप ले लेता है।

यह पानी नीचे बने एक मंदिर के ऊपर गिरता है और उसके बाहर बने एक कुंड में इकट्ठा होता रहता है। लोगों की मान्यता है कि यह पानी ऊपर की जिन चट्टानों से गुजरकर नीचे की ओर आता है उनमें कुछ विशेष गुण हैं जिससे यह पानी गुणकारी हो जाता है और इन पानी में स्नान करने पर कपल्स के सारे मतभेद दूर हो जाते हैं।

नहीं चा‌हिए खून के दाग से बना राम मंदिर, कुछ लोग चला रहे हैं दुकान

कुंड में नहाने आए कुछ कपल का कहना है कि उनके बीच बहुत लड़ाई-झगड़े होते थे। ऐसे में उन्होंने गृह शांति के लिए किसी पंडित की सलाह लेनी जरूरी समझा। एक पंडित ने उन्हें यहां स्नान करने की सलाह दी। इस झरने में नहाने से कपल के बीच प्यार बढ़ता है या नहीं, ये कहना तो मुश्किल है लेकिन एक साथ बिताए मौज-मस्ती भरे पलों से इनके चेहरों पर मुस्कान जरूर आ जाती है।

सिंदूर पर ऐतराज के बाद कट्टरपंथियों को सना का जवाब- अगर अल्लाह मुझे दोजख में भेजेंगे, तो क्यों देखते हो मेरा सीरियल

ये भी पढ़ें

image