
नई दिल्ली | रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 (Ragini MMS Returns 2) का टीज़र पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। जो वीडियो सामने आया है उसमें रेड हॅाट बिकिनी में दिव्या अग्रवाल काफी बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। फैंस सीरीज़ का फस्ट लुक देखने के बाद खूब कमेंट कर रहे हैं। वीडियो से ये भी साफ है कि पहले सीज़न से इस बार की सीरीज़ और भी ज्यादा बोल्ड और हॉरर होने वाली है।
टीवी रियलिटी शो की जोड़ी वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 में हॉट रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि इस बार रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीज़न 2' में 20 वर्षीय रागिनी श्रॉफ की कहानी दिखाई जाएगी। जो अपने फ्रेंड्स के साथ ट्रिप पर जाती है और उसके आगे कहानी में हॉरर शुरु होता है। सीरीज़ में रोमांस, थ्रिलर और हॉरर सब देखने को मिलेगा। इस सीरीज़ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
सीज़न 2 में सनी लियोनी (Sunny Leone) भी दिखाई देंगी। इसके अलावा स्नेहा नमनंदी, नवनीत कौर, थिया दस्सुज़ा, साक्षी गुप्ता, ऋषिका नाग, आरती खेतरपाल, अंतरा बनर्जी, अर्चना वडनेरकर, गौरव अलुग, विक्की राठौड़, मोहित दुसेजा, सुबीर राणा गुप्ते भी नज़र आएंगे। 18 दिसंबर को ये सीरीज़ रिलीज़ हो रही है।
Published on:
09 Dec 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
