1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Vaidya Song: दिशा परमार को भूल किसी और की बाहों में दिखे राहुल वैद्य, कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

Rahul Vaidya Song: राहुल वैद्य का मिस्ट्री गर्ल के साथ एक हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिशा परमार (Disha Parmar) के पति इस वीडियो के कारण ट्रोल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 16, 2024

rahul_vaidya_new_song_moonlight_with_vaishnavi_andhale.jpg

 केमिस्ट्री देख फैंस को देख दिशा परमार की आ गई याद 

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फेमस कपल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। सिंगर ने नेशनल टीवीपर एक्ट्रेस दिशा को प्रपोज (Propose) किया था। दोनों ने शादी किया जिसके बाद कपल एक बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं। पत्नी के प्यार में डूबे रहने वाले राहुल का मिस्ट्री गर्ल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती से सबका ध्यान खींच रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस दंग हैं। कुछ लोगों को ये देख दिशा परमार की याद आ गई है और वो सिंगर से सवाल कर रहे हैं।

राहुल वैद्य का एक रोमांटिक सॉन्ग ‘मूनलाइट’ (Moonlight) हाल ही में रिलीज हुआ है। ऐसे में सिंगर ने फैंस को तोहफा देते हुए इस गाने का BTS वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram) से शेयर किया है। वीडियो में राहुल वैद्य और फेमस मॉडल और एक्ट्रेस वैष्णवी अंधले (Vaishnavi Andhale) की सिजलिंग केमिस्ट्री दिख रही है। इसे शेयर करते हुए सिंगर ने बताया है कि गाने की शूटिंग बाली में हुई है। अब उनके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। सभी लोग राहुल वैद्य के मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं परिवार की औरतों के छोटे बाल, श्वेता बच्चन ने किया दिलचस्प खुलासा

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, ‘मतलब तू तो सिंगर था इमरान हाशमी कब से बन गया?’ एक ने पूछा, ‘दिशा मैम को गुस्सा नहीं आता क्या?’ एक फैन बोला, ‘दिशा जी के साथ ही अच्छे लगते हैं जी।’ एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘भाई तबियत ठीक है आपकी? बेगम कहां हैं आपकी?’ किसी ने पूछा, ‘जब आपकी बाहों में इतना हॉट मॉडल हो तो आप चेहरे पर इतने क्यूट एक्सप्रेशन कैसे रख सकते हैं?’ किसी ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘अश्लील से ज्यादा फेम मिलेगा ना।’ एक यूजर्स बोला, हार्ड वर्क करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ एक शख्स बोला, ‘भाभी मारेगी भाई।’


राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ मूनलाइट गाने (Moonlight Song) में नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) फेमस मॉडल और एक्ट्रेस वैष्णवी (Vaishnavi Andhale) अंधले हैं। मराठी मूल की वैष्णवी कितनी हॉट और बोल्ड फोटोज इंस्टग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 252K फॉलोअर्स वाली वैष्णवी के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।