Rahul Vohra's Wife Shared His Last Video She Want Justice For Him
नई दिल्ली। बीते दिन यानी कि रविवार को कोरोना से संक्रमित अभिनेता राहुल वोहरा का निधन हो गया। राहुल काफी लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थे और कोरोना का इलाज करा रहे थे। देहांत से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि टअगर उन्हें भी एक अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो वह भी बच जाते। वह जल्द ही जन्म लेंगे और अच्छे काम करेंगे। अब मैं हिम्मत हार चुका हूं।' राहुल के इस पोस्ट ने सबकी आंखें नम कर दी थी। वहीं अब राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी ने उनका एक नया वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें राहुल अस्पताल की लापरवाही और ऑक्सीजन मशीन के ना चलने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राहुल वोहरा की पत्नी ने शेयर की आखिरी वीडियो
राहुल की पत्नी ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें राहुल अस्पताल के बेड में लेट हुए ऑक्सीजन मशीने के बारें में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। राहुल करते हैं कि 'आज के समय में इसकी बहुत जरूरत है। ऑक्सीजन मशीन पास ना हो तो मरीज छटपटा जाता है। राहुल बतातें हैं कि 'डॉक्टर्स ने जो ऑक्सीजन मशीने उन्हें लगाई है। उसमें से कुछ भी नहीं आ रहा है। उनके रूम में आई अटेंडेंट को भी बताई थी। लेकिन वो लोग आते हैं और चलें जाते हैं। फिर आवाज़ लगाने के बाद भी वह आते नहीं हैं। एक-डेढ़ घंटे तक वह आते हैं। तब तक खुद को ही मैनेज करना पड़ता है।'
राहुल ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ को यह बात समझ नहीं आ रही है कि पानी की बोतल में पानी कम रखना है और फ्लो ज्यादा बढ़ाना है। वहीं जब यह बात वह स्टाफ से कहते हैं तो वह बोलते हैं कि एक में आतें हैं, लेकिन फिर वापस आते नहीं हैं।
एक्टर की पत्नी ने लगाई इंसाफ की गुहार
राहुल के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखों से आंसू बहने बंद नहीं हो रहे हैं। वहीं राहुल की पत्नी ज्योति ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हर राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया, ये सबको पता है पर कैसे गया, ये किसी को नहीं पता। इस तरह से इलाज किया जाता है। उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।' इस वीडियो पर टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार कमेंट कर शोक और दुख व्यक्त कर रहे हैं।
Published on:
10 May 2021 02:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
