
shweta tiwari family
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) की जिंदगी में इन दिनों दुखों के बादल छाए हुए हैं। हाल में एक्ट्रेसने ने अपने पति अभिनव कोहली ( abhinav kohli ) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। जी हां, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए अभिनव को गिरफ्तार कर लिया।
हाल में इस मामले पर श्वेता की बेटी पलक ( Palak Tiwari ) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया था और अब इस मामले पर श्वेता तिवारी के पहले पति और पलक के पिता राजा चौधरी ( Raja Chaudhary ) का बयान आया है।
इस बारे में राजा चौधरी ने कहा कि वो इस बात से काफी परेशान हो गए हैं। राजा ने कहा, मुझे मीडिया के माध्यम से ही इस बारे में जानकारी मिली। मैं अपनी बेटी पलक के संपर्क में हूं, आज सुबह ही मेरी बात हुई। उसने कहा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है , मै ठीक हूं। एक पिता के तौर पर मेरे लिए यह बहुत परेशान करने वाली बात है।'
गौरतलब है कि श्वेता ने अपने पूर्व पति राजा चौधरी से 19 साल की उम्र में 23 दिसंबर, 1998 को शादी की थी। 2 साल बाद उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया। इसके बाद से अक्सर दोनों के बीच अनबन रहने लगी। कुछ वक्त बाद ही उन्होंने राजा पर घरेलू हिंसा, मारपीट करने और बेटी की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया। राजा ना केवल श्वेता तिवारी के साथ मारपीट करते थे बल्कि बेटी पलक पर भी हाथ उठाते थे। शादी के 9 साल बाद श्वेता तिवारी ने 2007 में राजा चौधरी से तलाक ले लिया।
Published on:
13 Aug 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
