1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बिग बॉस 16’ के घर पहुंचेगी चारू आसोपा और राजीव सेन की लड़ाई, शो में हिस्सा लेगा कपल!

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। राजीव सेन और चारू आसोपा के रिश्ते शादी के बाद से ही रिश्ते बिगड़े हुए हैं। अलग होने के बाद से दोनों चर्चा में रहते हैं। अब दोनों से जुड़ी एक और खबर आ रही है। खबर है कि राजीव और चारू जल्द बिग बॉस 16 में नज़र आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 23, 2022

rajeev sen and charu asopa to come together in bigg boss 16 makers contacted both

rajeev sen and charu asopa to come together in bigg boss 16 makers contacted both

कपल राजीव सेन और चारू असोपा को भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है। इन दोनों ने एक मीडिया हाउस को इसकी पुष्टि की है। ऐसा लगता है कि कपल को एक साथ शो करने में कोई दिक्कत नहीं है। इस बारे में शो से जुड़े सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है।

सूत्र ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच चल रहा बदसूरत विवाद शो में भाग लेने के उनके फैसले को प्रभावित नहीं करेगा। उम्मीद है कि दोनों सहमत होंगे और जल्द ही इनपर हस्ताक्षर करेंगे।' अभिनेत्री चारू असोपा का कहना है कि उन्हें वास्तव में बिग बॉस 16 के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि निर्माताओं ने राजीव सेन को भी बुलाया था।

चारू असोपा ने एक मीडिया हाउस को बताया कि उन्हें राजीव सेन के साथ शो करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि प्रोफेशनल जीवन एक अलग जगह है। राजीव सेन ने कहा कि निर्माता उन्हें शो में लाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात से अनजान हैं कि चारू असोपा पर भी विचार किया जा रहा है। राजीव सेन का कहना है वह बिग बॉस 16 करने के बारे में श्योर नहीं हैं। उन्हें नहीं पता कि वह शो के लिए फिट हैं या नहीं। साथ ही उनके करीबी दोस्तों की बिग बॉस को लेकर मिली-जुली राय है। उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर विचार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी, जिससे दोनों की एक बेटी भी है। वहीं अब शादी के 3 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। राजीव सेन एक बिजनेसमैन, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई भी हैं।