1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले करण मेहरा फिर ड्राइवर के साथ चला चारू असोपा का अफेयर! राजीव सेन ने किया खुलासा

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों अपने मतभेदों को खत्म कर दोनों साथ आए थे और कामयाब भी रहे थे, लेकिन एक बार फिर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 04, 2022

rajiv sen denies the allegations of charu asopa of cheating says she has affair with driver

rajiv sen denies the allegations of charu asopa of cheating says she has affair with driver

राजीव सेन और चारू आसोपा के रिश्ते शादी के बाद से ही रिश्ते बिगड़े हुए हैं। अलग होने के बाद से दोनों चर्चा में रहते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर हुए पैचअप के बाद अब दूसरी बार मामला फिर तलाक तक पहुंच चुका है। हाल ही में चारू ने राजीव सेन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। चारु ने राजीव पर धोखा देने का आरोप लगाया था और अब राजीव ने इसपर पलटवार किया है और उल्टा चारु पर आरोप लगा दिए हैं।

हाल ही में इंटरव्यू के दौरान राजीव सेन ने चारू असोपा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए अभिनेत्री से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ‘कितना बीमार दिमाग है उसे मेरे ऊपर ऐसे झूठे आरोप लगाने पड़े हैं। वह हर समय वुमन कार्ड खेलना चाहती है। उसने अपना दिमाग खो दिया है और उसके लिए मेरा सारा सम्मान भी खो दिया है।'

उन्होंने कहा कि 'उसके पास कोई सबूत नहीं है लेकिन उसका अहंकार बहुत ऊपर चला गया है। मेरा पूरा परिवार उससे प्यार करता था और मुझसे ज्यादा उसका समर्थन करता था, फिर भी इस तरह के शर्मनाक आरोप। मैं इसके लायक नहीं हूं। मैं उसे इस चीज और अपमान के लिए कभी माफ नहीं करूंगा।'

यह भी पढ़ें- आज तक क्यों कुंवारी हैं तब्बू

राजीव ने बताया कि चारू असोपा का टीवी एक्टर करण मेहरा साथ अफेयर था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस रिश्ते के बारे में उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि खुद चारू की मां ने बताया था। अपने इन दावों को सच साबित करते हुए अभिनेता ने चारू की मां नीलम असोपा के कुछ वॉइस नोट भी दिखाए।

एक्टर ने कहा कि चारू मुझ पर चीटिंग का आरोप लगा रही है, लेकिन वह खुद शक के घेरे में है। ट्रस्ट इशु मुझे नहीं बल्कि चारू को हैं। चारू को मदद और गाइडेंस की जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बेटी को चारू असोपा के साथ असुरक्षित महसूस करते हैं। राजीव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उन्हें शक था कि उनका चक्कर उनके ड्राइवर के साथ चल रहा है।

हाल ही में चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने राजीव के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया था। चारु ने राजीव सेन से 2019 में शादी रचाई थी, जो एक बिजनेसमैन, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई भी हैं। शादी के दो साल बाद 1 नवंबर 2021 को कपल बेटी ज़ियाना के पेरेन्ट्स बने हैं।

यह भी पढ़ें- धमाकेदार होने वाला है नवंबर