18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“कॉमेडी नाइट्स” के नौकर “राजू” ने की शादी

"कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" राजू का किरदार करने वाले चंदन प्रभाकर ने हाल ही अपने होम टाउन अमृतसर में शादी कर ली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Apr 30, 2015

 Chandan Prabhakar

Chandan Prabhakar

मुंबई। "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" में ऎसे तो सभी कलाकारों की भूमिका काफी अहम है, लेकिन हम यहां बात कर रहे है शो के नौकर राजू की जो हमेशा अपने मालिक कपिल की कंजूसी से परेशान रहता हैं।

खबर है कि राजू का किरदार करने वाले चंदन प्रभाकर ने हाल ही अपने होम टाउन अमृतसर में शादी कर ली। आपको बता दें कि चंदन कपिल के बचपन के काफी अच्छे दोस्त हैं। जो मुंबई सिंगर बनने आए थे लेकिन मौका नहीं मिलने से वह कॉमेडियन बन गए। शो में राजू के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जाता हैं।

शो में पलक का किरदार निभाने वाले किकू शरदा ने एक साक्षात्कार के दौरान दुख जाहिर किया कि वह चंदन की शादी में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि उन्होने उनके लिए बेस्ट विशेज भेज दिए थे।

फोटो में चंदन अपने पारंपरिक परिधान में नजर आए वहीं इस कार्यक्रम में कपिल की उपस्थिति पर अभी भी सवाल है कि वह अपने बचपन के दोस्त चंदन की शादी में शामिल हुए या नहीं।

ये भी पढ़ें

image