आदिल के जेल जाते ही जानी दुश्मन बनीं सहेली, राखी-शर्लिन की दोस्ती पर ट्रोलर्स बोले- सब नौटंकी
ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) में दोस्ती हो गई है। ये सब राखी के पति आदिल खान दुर्रानी के जेल जाने के बाद हुआ है। यहां तक कि राखी ने शर्लिन से माफी तक मांग ली है। दोनों की गले मिलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें दोनों मीडिया के सामने एक-दूसरे से गले मिलकर पैचअप करते दिख रही हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के काफी दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कल तक तो एक-दूसरे को काटने को दौड़ रही थीं और आज मतलब के लिए एक-दूसरे के साथ हो गईं। कहीं ऐसे ही आदिल से भी तो माफी नहीं मांग लोगी?' वहीं एक यूजर ने कहा, 'सब नौटंकी है।'