6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, ‘मेरा पति भाड़े का है…’

राखी सावंत की लव और मैरिड लाइफ पूरी तरह से रहस्यमयी बनी हुई है। बिग बॉस में राखी ने दुनिया के सामने अपना मिस्ट्री हस्बैंड लाकर सबको चौंका दिया था। अब उन्होंने अपने पति के बारे में चौंकाने वाली बात कही है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 11, 2022

रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...'

रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...'

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। वो लोगों के सवालों के बखूबी से जवाब देती रहती हैं। राखी की स्ट्रगल की कहानी हर कोई जानता है। उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो आज भी दिन रात मेहनत कर रही हैं।

अपनी शादी को लेकर वो अकसर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने 'बिग बॉस 15' में अपने पति रितेश को सबसे इंट्रोड्यूस करवाकर अपनी शादी के सस्पेंस को खत्म किया था। लेकिन उनकी इस शादी को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे, लोगों ने रितेश को उनका पति मानने से मना भी कर दिया था, जिसके बाद राखी ने सरेआम रितेश को किस करके उसे अपना पति साबित करने की कोशिश भी की। लेकिन एक बार फिर से उन्होंने अपने पति को लेकप चौंकाने वाली बात कही है। बिग बॉस के खत्म होते ही उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं।


राखी ने इ-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की। राखी ने पति रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा, 'अब उनके और उनके पति के बीच सब बदल चुका है, वो दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं बल्कि अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनके कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं, जिसे सुलझाने की कोशिश में वह लगे हुए हैं।'


जब राखी से पूछा गया कि आप अभी अच्छे दोस्त हैं तो पहले क्या थे? इसके जवाब में राखी सावंत ने कहा, ', पति-पत्नी। सबने कहा कि मेरा पति भाड़े का है। अब भाड़े का है तो भाड़े का ही सही। उसमें क्या है लेकिन अभी हम अच्छे दोस्त हैं। कुछ मामले हैं, जिसे मैं यहां पर डिस्कस नहीं सकती हूं।'

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की अगली फिल्म का हुआ ऐलान, मेकर्स ने जारी किया जबरदस्त वीडियो


राखी के इन जवाबों ने उनके फैंस को उलझन में डाल दिया है। जब राखी की शादी का सच 'बिग बॉस 15' में सामने आया था कि रितेश की ये दूसरी शादी है और अब तक पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ, तब से उनके फैंस उनकी शादी को लेकर चिंतित हो गए हैं। जब तक पहली पत्नी से रितेश तलाक नहीं ले लेते तब कर राखी और रितेश की शादी को लीगल नहीं माना जा सकता है। हो सकता है रितेश जिन कानूनी मामलो को सुलझा रहे हैं, वो राखी के साथ शादी लीगल करने की तरफ ले जाने के लिए हो।


राखी सावंत को फैंस खुश देखना चाहते हैं, वो भले ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर परेशान चल रही हो, मगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ बुलंदियों पर है। हाल ही में सलमान खान ने अपने साथ काम करने का ऑफर राखी सावंत को दिया है, जिसके लिए उन्होंने एक छोटी शर्त भी रखी है। राखी को इस ऑफर के लिए स्लिम होने को कहा गया है। जिसके लिए वो जमकर वर्कअउट कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर बोलीं कंगना रनौत - 'खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें'