scriptRakhi Sawant confuses fans with her statement, says We are Friends Now | रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...' | Patrika News

रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...'

Published: Feb 11, 2022 02:28:42 pm

Submitted by:

Archana Keshri

राखी सावंत की लव और मैरिड लाइफ पूरी तरह से रहस्यमयी बनी हुई है। बिग बॉस में राखी ने दुनिया के सामने अपना मिस्ट्री हस्बैंड लाकर सबको चौंका दिया था। अब उन्होंने अपने पति के बारे में चौंकाने वाली बात कही है।

रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...'
रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली राखी सावंत, 'मेरा पति भाड़े का है...'
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। वो लोगों के सवालों के बखूबी से जवाब देती रहती हैं। राखी की स्ट्रगल की कहानी हर कोई जानता है। उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो आज भी दिन रात मेहनत कर रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.