Rakhi Sawant Decide To Divorce With Husband Ritesh
नई दिल्ली। बिग बॉस 14 के फिनाले ( Bigg Boss 14 Finale ) में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर पहुंच रहा है। वैसे-वैसे कंटेस्टेंट में भी शो को जीतने का जोश बढ़ता जा रहा है। शो को जीतने का जज्बा घर में हुए टास्क में साफ देखने को मिला। दरअसल, शो बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था। जिसमें उन्हें अपनी इच्छानुसार अपने दिल से जुड़ी एक चीज़ को तोड़ना था। इस बीच राखी सांवत ( Rakhi ) का एक अलग ही अवतार इस शो में देखने को मिला।
दरअसल, शो में देखा गया कि अली गोनी राखी को उनके पति के द्वारा भेजे गए लेटर को फाड़ने की बात कहते हैं। इस बीच राखी का जवाब सुन सब हैरान हो जाते हैं। टास्क को पूरा करने के लिए राखी फैसला करती हैं कि वह शो से बाहर होने के बाद पति रितेश ( Rakhi Husband Ritesh ) से अलग हो जाएंगी। राखी कहती हैं कि शादी के बाद उन्हें शादी का सुख प्राप्त नहीं हुआ है और वह नहीं चाहती हैं कि वह किसी औरत और बच्चे का हक मारें।
आपको बता दें शो में इससे पहले भी राखी अपने पति रितेश के बारें में बात कर चुकी हैं। यही नहीं वह यह भी बता चुकी हैं कि उन्होंने किसी शख्स के डर से अचानक से शादी करनी पड़ी। राखी ने बताया था कि रितेश नहीं चाहते हैं कि उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाए। यही नहीं रितेश कई बार उन्हें तलाक की धमकियां भी दे चुके हैं।
Published on:
18 Feb 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
