
Rakhi Sawant
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों चैलेंजर्स घर में जोरदार तड़का लगा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं राखी सावंत (Rakhi Sawant)। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अपनी गलत भाषा को लेकर निशाने पर आ गई हैं। राखी ने शो में जहां लोगों को खूब हंसाया है वहीं जमकर गालियां भी दी हैं। हालांकि राखी का ये व्यवहार सिर्फ उन सदस्यों के साथ हैं जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। जिसमें से एक हैं निक्की तंबोली जो राखी का टारगेट रहती हैं। लेकिन निक्की की मां ने राखी को पिछले दिनों आड़े हाथों लिया था जिसके बाद अब कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन के पति रितेश पहली बार सामने आ गए हैं।
ये तो सभी जानते हैं कि राखी की शादी अब एक पहेली बनकर रह गई है। उनके पति रितेश ने अभी तक दुनिया के सामने अपनी पहचान छिपाकर रखी है लेकिन पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब वो सामने आए हैं। स्पॉटबॉय के मुताबिक, रितेश ने अपनी पत्नी को लेकर उनसे बातचीत की है। जिसमें उन्होंने खुलकर उनका पक्ष रखा है। रितेश ने ना सिर्फ अपनी पत्नी राखी का सपोर्ट किया है बल्कि निक्की तंबोली को भी गलत ठहराया है। इसके अलावा रितेश ने निक्की की मां पर भी अपना गुस्सा निकाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश ने कहा कि राखी ने जो भी बोला उसमें गलत क्या है? निक्की कभी किसी लड़की को कोने में नहीं ले गई हैं बल्कि इसके उल्टा करती हैं। राखी ने ऐसी कोई भी बात नहीं कही है जो शो में गंदी लगे। रितेश ने तो राखी का पूरा तरह से समर्थन किया लेकिन उन्होंने गाली देने के लिए खुद माफी मांग ली है। बता दें कि राखी ने निक्की को लेकर कहा था कि वो मर्दो को कोने में ले जाती हैं और उनसे सांठ-गांठ करती हैं।
Published on:
20 Dec 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
