Rakhi Sawant Made A Big Disclosure About Her Husband Ritesh
नई दिल्ली। टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14 ) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जब से घर में चैंलर्स बनकर नए कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बने हैं। तब से शो में मनोरंजन का डोज भी बढ़ गया है। इस बार शो की खास बात यह भी है कि इस बार के कई कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ को नेशनल टीवी पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर चाहें उसमें रूबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला ( Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ) हो या फिर राखी सांवत ( Rakhi Sawant ) हो। बिग बॉस के हाल ही एपिसोड में राखी को उनके पति के बारें में बात करते हुए देखा गया।
हाल ही के एक एपिसोड में देखा गया कि राखी सावंत ने अपने पति रितेश ( Rakhi Husband Ritesh ) के बारें में बात करते हुए कहा कि "वह उन्हें शादी के ही दिन छोड़कर चले गए थे और तब से ही वह उनके पास लौटकर नहीं आए। यह बात कहते हुए राखी रो पड़ी थीं। राखी सावंत आगे कहती हैं कि जब उनकी शादी हुई तब वह अलग कमरे में थी और रितेश अलग कमरे में था। उनकी मेकअप आर्टिस्ट आई हुईं थीं। उनकी मेकअप आर्टिस्ट को पता पता और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। जिसकी वजह से कुछ ही घंटों में राखी की शादी की खबर सब जगह फैल गई।"
राखी ने यह भी बताया कि शादी के दिन जब प्रेस उनकी शादी में आई तो रितेश ने उन्हें तलाक देने की भी धमकी दी थी। जिसके बाद राखी ने उनसे कहा कि "वह उन्हें तलाक ना दें वह खुद सब सभांल लेंगी। राखी ने अपने पति को जाने को कहा। उस दौरान उनकी मां को 104 बुखार खा और उनका भाई भी वहां खड़ा था। शादी के तुरंत बाद ही वह बैग बांधकर निकल गए थे। यही नहीं राखी कहती हैं कि रितेश उनकी मां और उन्हें होटल में छोड़कर चले गए थे। बस हमेशा वह यही कहते हैं कि वह आ रहे हैं, आ रहे हैं। राखी को रोता देख रूबिना उन्हें संभालती हुई दिखाई दीं।" आपको बतातें चलें कि शादी के कई समय बाद भी राखी के पति सबसे छुपे हुए हैं।
Published on:
08 Jan 2021 02:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
